दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सीमा विवाद: कांग्रसे नेता अनिल चौधरी ने पीएम मोदी से पूछे सवाल

भारत-चीन के बॉर्डर पर 20 जवानों की शहादत के बाद पूरे देश में गुस्सा है. वहीं विपक्षी पार्टियां भी लगातार सरकार से सवाल कर रही हैं. इसी बीच दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने पीएम मोदी से सवाल सवाल पूछे हैं.

delhi pradesh congress president anil chaudhary targeted pm modi due to india china clash
अनिल चौधरी और पीएम मोदी

By

Published : Jun 18, 2020, 3:41 PM IST

नई दिल्लीःगलवान घाटी में चीन द्वारा भारतीय सैनिकों के साथ की गई कार्रवाई को लेकर लोगों में गुस्सा भरा हुआ है. वहीं कई राजनीतिक पार्टियां बीजेपी सरकार को कटघरे में खड़ा कर रही है. विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया है.

इसी बीच दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि 'प्रधानमंत्री जी आप देश को बताइए कि चाइना ने सीमा विवाद में, हिंदुस्तान को जो आघात पहुंचाया है, उसके खिलाफ आपकी क्या कार्यवाही है?'.

इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि आखिर चीन ने हमारे सैनिकों को मार कैसे दिया? उनकी हिम्मत कैसे हुई कि चीन ने हमारी जमीन को हड़प लिया.

भारत के 20 जवान हो गए थे शहीद

आपको बता दें कि गलवान घाटी के पास दोनों देशों के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इस झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे, जिसमें कमांडिंग अफसर भी शामिल हैं. दूसरी ओर चीन को भी भारी नुकसान हुआ है. एक समाचार एजेंसी ने दावा किया था कि चीन के 43 सैनिक हताहत हुए हैं, हालांकि चीन ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details