दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने ईडी पर लगाया भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ. अनिल कुमार ने कहा कि ईडी शराब घोटाले में भेदभावपूर्ण रवैया अपना रही है. ईडी शराब घोटाले में करोड़ों रुपये रिश्वत लेकर लाईसेंस दिलाने वाले भाजपा नेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही.

Etv BharatV
Etv BharatV

By

Published : Apr 14, 2023, 8:39 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ अनिल कुमार ने ईडी पर भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार नियंत्रित प्रवर्तन निदेशालय ने शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के खिलाफ चार्जशीट में नाम दर्ज किया है. जबकि दिल्ली भाजपा के उन नेताओं को हाथ भी नहीं लगाया, जिनकी निशानदेही पर मध्य प्रदेश के सोम ग्रुप ने दिल्ली भाजपा को 2 करोड़ चंदे के रूप में दिए थे. उन्होंने कहा कि सोम ग्रुप शराब मुहैया कराने वाले कम्पनियों के समूह का हिस्सा था, जिसने भाजपा के समर्थन से बंद हो चुकी शराब नीति के तहत लाईसेंस हासिल किया था.

चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली कांग्रेस जब नई भ्रष्ट शराब नीति को लागू करने और नॉन कन्फर्मिंग क्षेत्र में खुलने वाले नए ठेकों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही थीं तब भाजपा नेता बिचौलियों के रुप में करोड़ों रुपया रिश्वत लेकर चुप बैठे थे. उन्होंने कहा कि शराब नीति लागू करने से सरकार को नुकसान हुआ. जब कांग्रेस द्वारा शराब नीति के खिलाफ जनता का भारी समर्थन मिल रहा था, तब भाजपा ने शराब नीति के खिलाफ औपचारिक रूप से शोर मचाना शुरू किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में हुए शराब घोटाले में भाजपा बराबर की जिम्मेदार है.

कुमार ने मांग की कि भ्रष्ट शराब नीति को लागू करने के लिए शराब कंपनियों को अनैतिक तरीके से रिश्वत लेकर लाइसेंस दिलाने वाले भाजपा नेताओं के खिलाफ सीबीआई और ईडी तुरंत कार्रवाही करें. उन्होंने कहा कि शराब नीति लागू होने के समय भाजपा निगम में सत्ता में थी, जिस कारण नॉन कन्फॉर्मिंग क्षेत्र तथा शिक्षण संस्थानों, मंदिरों और अन्य धार्मिक स्थलों के नजदीक शराब के ठेके खोलने खोलने पर कांग्रेस के अलावा किसी ने आपत्ति नहीं की, क्योंकि भाजपा निगम में और आम आदमी पार्टी दिल्ली की सत्ता में थी.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बाबासाहेब को दी श्रद्धांजलि

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार ने संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में उन्हें पुष्पाजंलि अर्पित की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से ही कांग्रेस पार्टी ने दलितों के उत्थान के लिए बाबा साहेब अंबेडकर के विचारों को ध्यान में रखते हुए निम्न वर्ग, दलित वर्ग और पिछड़े वर्ग के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया. कांग्रेस के शासन में कभी भी दलितों के अधिकारों की अनदेखी नही हुई.

इसे भी पढ़ें:CBI summons to CM Kejriwal: संजय सिंह बोले- केजरीवाल झुकेगा नहीं..., एक समन से हम डरने वाले नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details