नई दिल्ली: दिल्ली के चांदनी चौक में पुनर्विकास परियोजना के तहत हटाए गए प्राचीन हनुमान मंदिर को लेकर राजनीतिक पार्टियों मे घमासान जारी है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने भी इस पर ट्वीट कर कहा है कि भाजपा और अरविंद केजरीवाल सरकार ने मिलकर चांदनी चौक में हनुमान मंदिर तुड़वाया.
इससे पहले AAP ने दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देकर तोड़े गए इस मंदिर के मसले पर कहा था कि BJP इतनी गिरी हुई राजनीति कर रही है. प्राचीन हनुमान मंदिर जो हजारों सालों से वहां पर है, वहां हनुमान जी की पूजा होती है. BJP शासित उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने हनुमान तोड़ा है. वहीं आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता राघव चड्ढा ने भी ट्वीट कर कहा था कि बीजेपी की MCD ने चांदनी चौक में बजरंग बली का प्राचीन मंदिर तोड़ दिया.