नई दिल्ली:दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ किए जा रहे प्रयास के नतीजे सामने आने लगे हैं. पिछले 5 सालों में दशहरे पर इस साल सबसे कम वायु प्रदूषण हुआ. जिसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर सभी रामलीला समितियों को इसके लिए बधाई दी है.
दिल्लीवालों की मेहनत रंग लाई, दशहरे के बाद पिछले 5 सालों में प्रदूषण का स्तर रहा सबसे कम
सर्दियों में प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने 7 सूत्री कार्य योजना और पांच सूत्री शीतकालीन कार्य योजना की घोषणा की है. इसके अलावा 50 लाख मास्क की खरीद शुरू हो गई है.
प्रदूषण सबसे कम
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के पटाखा बैन के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दशहरे से पहले लोगों से अपील की थी कि पटाखे का कम से कम प्रयोग किया जाए. लगभग सभी रावण दहन में पटाखों का प्रयोग न के बराबर किया गया है. जिसके परिणाम स्वरूप इस साल दशहरे के दिन दिल्ली का वायु प्रदूषण पिछले 5 सालों में सबसे कम रहा.
गौरतलब है कि सर्दियों में प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने 7 सूत्री कार्य योजना और पांच सूत्री शीतकालीन कार्य योजना की घोषणा की है. इसके अलावा 50 लाख मास्क की खरीद शुरू हो गई है. ऑड इवन योजना पर भी काम किया जा रहा है ताकि लोगों को प्रदूषण की समस्या से मुक्ति दिलाई जा सके.
पिछले 5 सालों के दशहरे पर वायु प्रदूषण के आंकड़े
दशहरा 2019 AQI | 173 (मॉडरेट) |
दशहरा 2018 | 326 (वेरी पुअर) |
दशहरा 2017 | 196 (मॉडरेट) |
दशहरा 2016 | 223 (पुअर) |
दशहरा 2015 | 292 (पुअर) |