नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर के इलाकों में प्रदूषण दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. इस बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए आज संसद की स्टैंडिंग कमेटी ने एक बैठक बुलाई थी, जिसमें कई सदस्य व अधिकारी नहीं पहुंचे. इस वजह से मीटिंग कैंसिल कर दी गई.
दिल्ली प्रदूषण से 'मर' रही है, और अधिकारी मीटिंग में भी नहीं पहुंचे
शहरी विकास मंत्रालय की संसदीय स्टैंडिंग कमेटी द्वारा प्रदूषण के मसले पर बैठक बुलाई गई थी. वहीं कई बड़े अधिकारी इस कमेटी से नदारद रहे. जिसके बाद मीटिंग कैंसिल की गई.
यह बैठक शहरी विकास मंत्रालय की संसदीय स्टैंडिंग कमेटी के द्वारा बुलाई गई थी. इस बैठक में डीडीए के वाइस चेयरमैन, सेक्रेटरी, एनवायरमेंट क्लामेट चेंज के अधिकारी, इसके अलावा एमसीडी के तीन कमिश्नर नहीं पहुंचे. कमेटी इनके खिलाफ एक्शन ले सकती है.
यहां गौर करने वाली बात ये है कि आज सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार को लताड़ लगाई. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस समय दिल्ली में प्रदूषण का स्तर 600 को पार कर गया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दिल्ली सरकार के ऑड-ईवन से प्रदूषण पर कोई असर नहीं पड़ा.