नई दिल्ली: दिल्ली में लागू लॉकडाउन के बावजूद दिल्ली-एनसीआर के प्रदूषण के स्तर में एक बार फिर से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. सोमवार सुबह दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 125 दर्ज किया गया जो खराब की श्रेणी में आता है.
अभी और बढ़ेगा प्रदूषण
100 के पार पहुंचा दिल्ली का AQI, देखें क्षेत्रवार प्रदूषण के आंकड़े - दिल्ली-एनसीआर के प्रदूषण
लॉकडाउन के बावजूद दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के स्तर के संबंध में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि इन दिनों दिल्ली में लॉकडाउन लागू है.
लॉकडाउन के बावजूद दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के स्तर के संबंध में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि इन दिनों दिल्ली में लॉकडाउन लागू है. लेकिन इसके बावजूद प्रदूषण के स्तर का बढ़ना चिंताजनक है. कुछ दिनों पहले तक प्रदूषण के स्तर में गिरावट देखने को मिल रही थी और दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 50 के आसपास दर्ज किया गया था. लेकिन पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में चल रही धूल भरी हवाओं के कारण प्रदूषण के स्तर में एक बार फिर से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.
क्षेत्रवार प्रदूषण के आंकड़े :
अलीपुर 142
अशोक विहार 167
बवाना 191
मथुरा रोड 153
डीटीयू 147
द्वारका 135
जहांगीरपुरी 180
लोधी रोड 125
मुंडका 171
नजफगढ़ 128
नेहरू नगर 143
ओखला 105
रोहिणी 188
विवेक विहार 146
वजीरपुर 193