दिल्ली

delhi

दिल्ली के प्रदूषण स्तर में गिरावट, 192 दर्ज किया गया AQI

By

Published : Apr 5, 2021, 1:34 PM IST

राजधानी में इन दिनों हवा की गति सामान्य से तेज है. सुबह दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 192 दर्ज किया गया. इसके साथ ही ठंड कम होने के कारण भी प्रदूषण के स्तर में कमी देखने को मिल रही है.

delhi pollution level decreases
दिल्ली का प्रदूषण स्तर

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में हवा की गति बढ़ने के साथ ही प्रदूषण के स्तर में गिरावट देखने को मिल रही है. सोमवार को राजधानी दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 192 दर्ज किया गया, जो पिछले दिनों की तुलना में कम है.

दिल्ली प्रदूषण
हवा की गति से पड़ा फर्क
प्रदूषण के घटते स्तर के संबंध में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जुड़े अधिकारियों का मानना है कि इन दिनों राजधानी दिल्ली में हवा की गति सामान्य से तेज है. इस कारण प्रदूषण के कण हवा में ठहर नहीं पा रहे हैं. इसके साथ ही ठंड कम होने के कारण भी प्रदूषण कि स्तर में कमी देखने को मिल रही है.


ये भी पढ़ें:-दिल्ली में 300 के पार पहुंचा AQI, लगातार गंभीर बना हुआ है प्रदूषण का स्तर

अधिकारियों का मानना है कि आने वाले कुछ दिनों तक प्रदूषण की स्थिति सामान्य बनी रहेगी क्योंकि मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक राजधानी दिल्ली में हवा की गति सामान्य से तेज रहेगी.

क्षेत्रवार प्रदूषण की स्थिति

डीटीयू 187
आईटीओ 223
जहांगीरपुरी 233
लोधी रोड 152
मंदिर मार्ग 146
मुंडका 257
द्वारका 262
नजफगढ़ 193
नरेला 194
रोहिणी 184

ABOUT THE AUTHOR

...view details