दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में मानसून के सक्रिय होते ही प्रदूषण स्तर में गिरावट, ये रहा AQI - एयर क्वालिटी इंडेक्स

गुरुवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 62 दर्ज किया गया है, जिसे संतोषजनक माना जाता है. मानसून सक्रिय होते ही प्रदूषण स्तर में गिरावट देखने को मिल रही है.

Delhi Pollution level
दिल्ली का प्रदूषण स्तर

By

Published : Jul 23, 2020, 12:48 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में मानसून के सक्रिय होते ही प्रदूषण स्तर में गिरावट देखने को मिल रही है. गुरुवार सुबह दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 62 दर्ज किया गया, जिसे संतोषजनक माना जाता है. इसके साथ ही दिल्ली के सर्वाधिक प्रदूषित इलाकों में से एक आनंद विहार और पटपड़गंज का भी एयर क्वालिटी इंडेक्स 60 और 53 दर्ज किया गया.

दिल्ली का प्रदूषण स्तर

दिल्ली में प्रदूषण के घटते स्तर के संबंध में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली एनसीआर में मानसून सक्रिय हो गया है, जिस कारण लगातार बारिश हो रही है. बारिश होने के कारण धूल के कण हवा में ठहर नहीं पा रहे, जिसका साफ असर दिल्ली एनसीआर के घटते प्रदूषण स्तर से देखा जा सकता है.

सामान्य बनी रहेगी स्थिति

साथ ही इन दिनों दिल्ली एनसीआर में हवा की गति भी सामान्य से तेज है, जिसका असर प्रदूषण के घटते स्तर से देखा जा सकता है. अधिकारियों का ये भी कहना है कि आगामी कुछ महीनों तक दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण की स्थिति सामान्य बनी रहेगी.

क्षेत्रवार प्रदूषण की स्थिति (PM- 2.5)

अलीपुर 77
आनंद विहार 60
अशोक विहार 54
आया नगर 40
मथुरा रोड 72
डीटीयू 52
द्वारका 40
एयरपोर्ट 35
दिलशाद गार्डन 87
आईटीओ 72
जहांगीरपुरी 86
लोधी रोड 40
मुंडका 43
नरेला 60
नेहरू नगर 48

ABOUT THE AUTHOR

...view details