नई दिल्ली:दिल्ली में मानसून के सक्रिय होते ही प्रदूषण स्तर में गिरावट देखने को मिल रही है. गुरुवार सुबह दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 62 दर्ज किया गया, जिसे संतोषजनक माना जाता है. इसके साथ ही दिल्ली के सर्वाधिक प्रदूषित इलाकों में से एक आनंद विहार और पटपड़गंज का भी एयर क्वालिटी इंडेक्स 60 और 53 दर्ज किया गया.
दिल्ली में प्रदूषण के घटते स्तर के संबंध में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली एनसीआर में मानसून सक्रिय हो गया है, जिस कारण लगातार बारिश हो रही है. बारिश होने के कारण धूल के कण हवा में ठहर नहीं पा रहे, जिसका साफ असर दिल्ली एनसीआर के घटते प्रदूषण स्तर से देखा जा सकता है.