दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बीती रात हुई बारिश के बाद दिल्ली में घटा प्रदूषण का स्तर

राजधानी दिल्ली के प्रदूषण स्तर के संबंध में प्रदूषण बोर्ड से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि बीती रात हुई बारिश के कारण आज दिल्ली के प्रदूषण स्तर में गिरावट देखने को मिल रहा है.

pollution level
प्रदूषण का स्तर घटा

By

Published : May 29, 2020, 12:19 PM IST

नई दिल्ली: बीती रात हुई बारिश के बाद दिल्ली के प्रदूषण स्तर में गिरावट देखने को मिल रही है. शुक्रवार सुबह दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 125 दर्ज किया गया, जिसे अच्छा माना जाता है.

दिल्ली में घटा प्रदूषण का स्तर
बरकरार रहेगा उतार-चढ़ाव

राजधानी दिल्ली के प्रदूषण स्तर के संबंध में प्रदूषण बोर्ड से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि बीती रात हुई बारिश के कारण आज दिल्ली के प्रदूषण स्तर में गिरावट देखने को मिल रहा है. लॉकडाउन 4 में मिली छूट के बाद दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी. लेकिन बीती रात हुई बारिश के बाद अभी के समय दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति सामान्य है. अधिकारियों का यह भी कहना है कि इन दिनों दिल्ली में हवा तेज गति से बह रही है, जिस कारण प्रदूषण के कण हवा में ठहर नहीं रहे. जिसका साफ असर दिल्ली में प्रदूषण के घटते स्तर से देखा जा सकता है.


क्षेत्रवार प्रदूषण के आंकड़े :

  • अलीपुर- 145
  • आनंद विहार- 110
  • अशोक विहार- 109
  • आया नगर- 93
  • बवाना- 172
  • मथुरा रोड- 146
  • डीटीओ- 148
  • द्वारका- 147
  • एयरपोर्ट- 137
  • दिलशाद गार्डन- 80
  • आईटीओ- 135
  • जहांगीरपुरी- 55
  • लोधी रोड- 130
  • मंदिर मार्ग- 110
  • मुंडका- 146

ABOUT THE AUTHOR

...view details