नई दिल्ली: प्रदूषण के मद्देनजर दिल्ली की स्थिति लगातार खतरनाक होती जा रही है. दिल्ली में आसमान पर धुंध की चादर देखी जा सकती है. सुबह से ही इयर क्वालिटी इंडेक्स में बढ़ोतरी देखी जा रही है. पूरी दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स सुबह 9 बजे 251 दर्ज किया गया था, जो 10 बजे बढ़कर 258 हो गया है. वहीं दिल्ली के कई इलाकों में ये 300 को पार कर चुका है.
अलीपुर और जहांगीरपुरी आज दिल्ली के दो सबसे प्रदूषित इलाके हैं. अलीपुर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 311 है, जबकि जहांगीरपुरी में ये 310 दर्ज किया गया है. एयर क्वालिटी इंडेक्स के 100 पार होते ही, हवा के स्तर को खराब माना जाता है, वहीं 300 के पार होने पर ये बेहद खतरनाक के श्रेणी में आ जाता है. बीते दिन भी दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार पहुंच गया था.