दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जनता कर्फ्यू: दिल्ली पुलिस का अनोखा अंदाज, गुलाब का फूल देकर लोगों को समझाया - जनता कर्फ्यू दिल्ली

जनता कर्फ्यू को सफल बनाने में हर कोई अपना योगदान दे रहा है. दिल्ली में पुलिसकर्मी सड़कों पर नजर आ रहे लोगों को गुलाब का फूल भेंट कर रहे हैं. साथ ही लोगों को समझाया जा रहा है कि घर पर रह कर देश भर में हो रहे जनता कर्फ्यू का समर्थन करें.

delhi janta Curfew
दिल्ली जनता कर्फ्यू

By

Published : Mar 22, 2020, 11:10 AM IST

नई दिल्ली: पीएम मोदी की ओर से आज भारत में जनता कर्फ्यू का आग्रह किया गया है. जिसका देश के अलग-अलग हिस्सों में लोगों ने समर्थन किया है. इसी बीच दिल्ली पुलिसकर्मी दिल्ली की सड़कों पर आज के दिन घूम रहे लोगों को फूल बांटकर कोरोना से लड़ने का संदेश दे रहे हैं.

दिल्ली पुलिसकर्मियों ने बांटे लोगों को गुलाब

पुलिकर्मी बांटे रहे गुलाब

जनता कर्फ्यू को सफल बनाने में हर कोई अपना योगदान दे रहा है. दिल्ली में जगह-जगह जहां कहीं लोग नजर आ रहे हैं. पुलिसकर्मी उन्हें गुलाब का फूल देकर लोगों से घर में रहने का अनुरोध कर रहे हैं. पुलिसकर्मी लोगों को समझा रहे हैं कि घर में रह कर देश भर में हो रहे जनता कर्फ्यू का समर्थन करें.

कोरोना से जंग जारी

दिल्ली की अलग-अलग सड़कों बाराखंभा रोड पर तो कनॉट प्लेस में भी पुलिसकर्मी लोगों को फूल भेंट करते नजर आए. पुलिसकर्मियों ने उनसे अनुरोध किया कि वो घर पर रहें और आज देश भर में लगे जनता कर्फ्यू को सफल बनाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details