नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के समय में कई नेताओं द्वारा कोविड-19 से सबंधित दवाइयां लोगों को दी गई हैं. इसे लेकर हाईकोर्ट में दायर की गई एक याचिका पर दिल्ली पुलिस को इसकी जांच का जिम्मा सौंपा गया है. इस मामले को लेकर जानकारी जुटाने के लिए दिल्ली पुलिस ने तिमारपुर से विधायक दिलीप पांडे से संपर्क करने का प्रयास किया. उन्होंने अपने वकील के माध्यम से बुधवार को जवाब देने की बात कही है.
पढ़ें- दिल्ली: 18 फीसदी से नीचे आई संक्रमण दर, मौत का कुल आंकड़ा 20 हजार के पार
दिल्ली पुलिस के अनुसार हाईकोर्ट में डॉ. दीपक सिंह द्वारा एक याचिका दायर कर यह बताया गया कि कोविड-19 से संबंधित दवाइयां कई नेताओं द्वारा वितरित की गई हैं. इस मुश्किल घड़ी में जब लोगों को यह दवाइयां नहीं मिल रही तो इन नेताओं के पास यह कैसे पहुंची. इस बात की जांच होनी चाहिए.
इस याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट की तरफ से दिल्ली पुलिस को निर्देश दिए गए थे कि वह पूरे मामले की छानबीन करे और इसकी रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंपे. उन्हें यह पता लगाने को कहा गया है कि आखिरकार जिन नेताओं ने यह दवाइयां बांटी उनके पास यह दवाइयां कैसे पहुंची.