नई दिल्ली:दिल्ली के बहुचर्चित श्रद्धा हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस इसी हफ्ते आरोप पत्र दाखिल कर सकती है. इसकी पूरी तैयारियां हो चुकी है. जांच से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि करीब 3,000 पेज की चार्जशीट साकेत स्थित सत्र न्यायाधीश की अदालत में दाखिल की जाएगी. इसमें करीब 100 लोगों के बयान को आधार बनाया गया है. साथ ही विधि विशेषज्ञों के सुझाव भी शामिल किए गए हैं.
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के अनुसार, इस पूरे आरोप पत्र में आफताब अमीन पूनावाला के मोबाइल सीडीआर रिपोर्ट, श्रद्धा के मोबाइल नंबर की सीडीआर, साथ ही श्रद्धा और आस्था द्वारा अलग-अलग दोस्तों को किए गए व्हाट्सएप चैट, आफताब की नारको टेस्ट रिपोर्ट, पॉलीग्राफ टेस्ट और डीएनए मैपिंग इत्यादि की रिपोर्ट भी शामिल की गई हैं. पुलिस इस मामले में अलग-अलग लैब की जांच रिपोर्ट भी शामिल कर रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वह पूरे साक्ष्यों के साथ इस केस में आगे बढ़ रहे हैं. ताकि आफताब को सजा दिलाई जा सके.
100 से अधिक गवाह, लीगल एक्सपर्ट की भी रायः आरोप पत्र में 100 से अधिक लोगों के बयान दर्ज किए हैं. इसमें सबसे पहले शिकायत देने वाले श्रद्धा के दोस्तों, आफताब के घर के आसपास रहने वाले पड़ोसियों, फ्रिज इत्यादि के विक्रेताओं और इस मामले से जुड़े कई लोगों के बयान शामिल किए गए हैं. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इस केस की पैरवी कर रहे लीगल एक्सपर्ट की राय को भी आरोप पत्र में शामिल किया गया है.
यह भी पढ़ेंः Murder in Delhi: मोबाइल छीनने का किया विरोध तो नाबालिगों ने युवक की गला रेतकर की हत्या