दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस की तीन यूनिट करेगी ट्रैक्टर रैली हिंसा की जांच, 6 किसान नेताओं को नोटिस - देशद्रोह एवं साजिश की जांच करेगी स्पेशल सेल

गणतंत्र दिवस पर निकाली गई ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली के विभिन्न इलाकों में प्रदर्शनकारियों ने हिंसा की थी. उन्होंने जगह-जगह बैरिकेड तोड़े, गाड़ियां तोड़ीं और 394 पुलिसकर्मियों को घायल किया. इसके अलावा लाल किले पर साहिब निशान का झंडा लगाया गया. इसकी जांच दिल्ली पुलिस की तीन टीमें करेंगी.

ड्राइविंग लाइसेंस से होगी आरोपियों की पहचान
ड्राइविंग लाइसेंस से होगी आरोपियों की पहचान

By

Published : Jan 29, 2021, 12:58 PM IST

Updated : Jan 29, 2021, 2:28 PM IST

नई दिल्ली:गणतंत्र दिवस पर लाल किला सहित विभिन्न जगहों पर हुई हिंसा की जांच में पुलिस की तीन यूनिटें लगाई गई हैं. देशद्रोह एवं साजिश की जांच स्पेशल सेल की लोधी कॉलोनी यूनिट करेगी. बेहद गंभीर 9 मामलों की जांच क्राइम ब्रांच को दी गई है, जबकि अन्य मामलों की जांच लोकल पुलिस करेगी. पुलिस कमिश्नर ने इन सभी मामलों में शामिल आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने 6 किसान नेताओं को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है.

किसान ट्रैक्टर मार्च में 394 पुलिसकर्मी घायल हुए और 33 FIR दर्ज की.
जानकारी के अनुसार, गणतंत्र दिवस पर निकाली गई ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली के विभिन्न इलाकों में प्रदर्शनकारियों ने हिंसा की थी. उन्होंने जगह-जगह बैरिकेड तोड़े, गाड़ियां तोड़ीं और 394 पुलिसकर्मियों को घायल किया. इसके अलावा लाल किले पर साहिब निशान का झंडा लगाया गया. इन सभी घटनाओं के दौरान पुलिस की तरफ से संयम बरता गया. उन्होंने केवल आंसू गैस एवं हल्के बल का इस्तेमाल किया. हिंसा को लेकर दिल्ली के विभिन्न थानों में 33 FIR अभी तक दर्ज की गई है. इनकी जांच स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच और लोकल पुलिस द्वारा की जाएगी.

देशद्रोह एवं साजिश की जांच करेगी स्पेशल सेल

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो सप्ताह पहले सिख फ़ॉर जस्टिस द्वारा जारी एक पत्र को लेकर यूएपीए एक्ट और देशद्रोह का मामला दर्ज किया था. इस पत्र में लाल किला पर खालिस्तानी झंडा लगाने वाले को मोटा इनाम देने की बात लिखी थी. इसके अलावा पाकिस्तान के 308 ट्विटर हैंडल से भी लोगों को भड़काया जा रहा था, जिसकी संख्या 25 जनवरी तक 1100 हो चुकी थी. खालिस्तानी आतंकियों के साथ ही स्पेशल सेल उनके समर्थकों पर भी नजर रख रही है. स्पेशल सेल की जांच में लाल किले पर हुई घटना भी आएगी. साजिश में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए स्पेशल सेल जुट चुकी है.

सिख फ़ॉर जस्टिस का यह पत्र है, जिस पर देशद्रोह और यूएपीए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
9 महत्वपूर्ण मामलों की जांच करेगी क्राइम ब्रांच

दिल्ली में हुई हिंसा की 33 FIR में से 9 मामलों की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है. इनमें लाल किला हिंसा, गाजीपुर हिंसा, मुकरबा चौक हिंसा, आईटीओ चौक हिंसा, नांगलोई हिंसा, नजफगढ़ और बाबा हरिदास नगर में हुई हिंसा के मामले शामिल हैं. इन जगहों पर सबसे ज्यादा हिंसा हुई थी. इस हिंसा में शामिल आरोपियों की पहचान कर उनकी जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश कमिश्नर की तरफ से उन्हें मिले हैं. इसके अलावा अन्य मामलों की जांच उन थानों की पुलिस करेगी, जिनके क्षेत्र में हुई हिंसा को लेकर उन्होंने FIR दर्ज की है.

ऐसे आरोपियों तक पहुंचेगी पुलिस

दिल्ली में फरवरी 2020 में हुए दंगों की तर्ज पर दिल्ली पुलिस इस हिंसा के आरोपियों की पहचान करेगी. इसके लिए पुलिस पंजाब एवं हरियाणा में रहने वाले लोगों के लाइसेंस का डाटा ले सकती है. उसका मिलान विभिन्न वीडियो फुटेज से फेस रिकॉग्निशन सिस्टम से किया जाएगा. मिलान होने पर उन्हें पूछताछ के लिए नोटिस देकर बुलाया जाएगा और पर्याप्त साक्ष्य होने पर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी. इसके अलावा मुखबिरों के जरिये भी जानकारी जुटाई जा रही है. किसान नेताओं को भी उनके द्वारा जल्द पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा, जिनके खिलाफ साक्ष्य मौजूद हैं, उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.

ड्राइविंग लाइसेंस से होगी आरोपियों की पहचान

इन्हें भेजा नोटिस

26 जनवरी दिल्ली हिंसा की जांच कर रही दिल्ली पुलिस क्राइम ने 6 किसान नेताओं को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है..इन सभी नेताओं को 29 जनवरी को क्राइम ब्रांच के दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया गया है. इनमें बूटा सिंह बुर्जगिल, दर्शन पाल सिंह, राकेश टिकैत, सरवन सिंह पंधेर और सतनाम पन्नू के नाम शामिल हैं.

Last Updated : Jan 29, 2021, 2:28 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details