नई दिल्ली:देशभर में जिस तरह से साइबर अपराध बढ़ रहे हैं, उससे निपटने के लिए दिल्ली पुलिस लगातार खुद को मजबूत कर रही है. इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में सायपेड बनाया गया है. जो साइबर अपराध की जांच करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. इसे मजबूत करने के लिए वहां पर नेशनल फॉरेंसिक लैब भी बनाया गया है और इसे मजबूत बनाने के लिए अब नए उपकरण लिए जा रहे हैं. इसके आने से साइबर अपराधियों का बचना मुश्किल हो जाएगा.
अपराध की जांच में तेजी लाने के लिए पुलिस खरीदेगी उपकरण
जानकारी के मुताबिक सायपेड को मजबूत बनाने और साइबर अपराध की जांच में तेजी लाने के लिए दिल्ली पुलिस ने कुछ उपकरणों को खरीदने का फैसला किया है. इन उपकरणों से साइबर अपराध की जांच करने में पुलिस को न केवल मदद मिलेगी बल्कि महत्वपूर्ण साक्ष्य भी हासिल होंगे.
इनमें फोटो और वीडियो को बेहतरीन बनाने वाले उपकरण, हार्ड डिस्क में मौजूद सभी जानकारी को हासिल करने वाले उपकरण और मोबाइल की फॉरेंसिक जांच करने वाले उपकरण शामिल हैं. इन्हें लेने के लिए दिल्ली पुलिस की तरफ से बकायदा टेंडर भी जारी कर दिया गया है.
'फोटो और वीडियो एन्हांसमेंट टूल'
दिल्ली पुलिस के मुताबिक पहला उपकरण जो खरीदा जा रहा है वह फोटो और वीडियो को बेहतर क्वालिटी में तब्दील करने के लिए काम आता है. कई बार ऐसा देखने में आता है कि पुलिस को जो साक्ष्य मिलते हैं उसमें फोटो या वीडियो साफ नहीं होती.