दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

साइबर अपराधियों से निपटने के लिए सायपेड लेगी ये तीन हथियार - मोबाइल फॉरेंसिक टूल

सायपेड को मजबूत बनाने और साइबर अपराध की जांच में तेजी लाने के लिए दिल्ली पुलिस ने कुछ उपकरणों को खरीदने का फैसला किया है. इन उपकरणों से साइबर अपराध की जांच करने में पुलिस को ना केवल मदद मिलेगी बल्कि महत्वपूर्ण साक्ष्य भी हासिल होंगे.

Delhi Police Headquarters
दिल्ली पुलिस मुख्यालय

By

Published : Jan 4, 2020, 2:10 PM IST

Updated : Jan 4, 2020, 3:11 PM IST

नई दिल्ली:देशभर में जिस तरह से साइबर अपराध बढ़ रहे हैं, उससे निपटने के लिए दिल्ली पुलिस लगातार खुद को मजबूत कर रही है. इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में सायपेड बनाया गया है. जो साइबर अपराध की जांच करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. इसे मजबूत करने के लिए वहां पर नेशनल फॉरेंसिक लैब भी बनाया गया है और इसे मजबूत बनाने के लिए अब नए उपकरण लिए जा रहे हैं. इसके आने से साइबर अपराधियों का बचना मुश्किल हो जाएगा.

अपराध की जांच में तेजी लाने के लिए पुलिस खरीदेगी उपकरण

अपराध की जांच में तेजी लाने के लिए पुलिस खरीदेगी उपकरण
जानकारी के मुताबिक सायपेड को मजबूत बनाने और साइबर अपराध की जांच में तेजी लाने के लिए दिल्ली पुलिस ने कुछ उपकरणों को खरीदने का फैसला किया है. इन उपकरणों से साइबर अपराध की जांच करने में पुलिस को न केवल मदद मिलेगी बल्कि महत्वपूर्ण साक्ष्य भी हासिल होंगे.

इनमें फोटो और वीडियो को बेहतरीन बनाने वाले उपकरण, हार्ड डिस्क में मौजूद सभी जानकारी को हासिल करने वाले उपकरण और मोबाइल की फॉरेंसिक जांच करने वाले उपकरण शामिल हैं. इन्हें लेने के लिए दिल्ली पुलिस की तरफ से बकायदा टेंडर भी जारी कर दिया गया है.

'फोटो और वीडियो एन्हांसमेंट टूल'
दिल्ली पुलिस के मुताबिक पहला उपकरण जो खरीदा जा रहा है वह फोटो और वीडियो को बेहतर क्वालिटी में तब्दील करने के लिए काम आता है. कई बार ऐसा देखने में आता है कि पुलिस को जो साक्ष्य मिलते हैं उसमें फोटो या वीडियो साफ नहीं होती.

इसकी वजह से उन्हें कई बार केस सुलझाने में मदद नहीं मिलती है. इसलिए पुलिस ने यह उपकरण खरीदने का टेंडर निकाला है ताकि ऐसी तस्वीरों और वीडियो को बेहतर बनाकर उससे सुराग निकालने की कोशिश की जाए.


'मोबाइल फॉरेंसिक टूल'
दिल्ली पुलिस ने दूसरा टेंडर मोबाइल की फॉरेंसिक जांच के लिए उपकरण खरीदने का निकाला है. कई बार पुलिस को किसी अपराध में मोबाइल तो मिलते हैं, लेकिन उसका डाटा डिलीट कर दिया गया होता है.

इस उपकरण के जरिए न केवल डिलीट किए गए डाटा को दिल्ली पुलिस हासिल करेगी बल्कि अन्य महत्वपूर्ण सुराग भी इसके जरिए जुटाए जाएंगे. जल्द ही दिल्ली पुलिस की साइबर सेल की फॉरेंसिक लैब में यह उपकरण उपलब्ध हो जाएगा.

'हार्ड डिस्क फॉरेंसिक टूल'
तीसरा उपकरण जो दिल्ली पुलिस खरीदने जा रही है उससे हार्ड डिस्क और मेमोरी कार्ड की फॉरेंसिक जांच की जा सकेगी. कई बार यह देखने में आता है कि हार्ड डिस्क से जानकारी डिलीट कर दी जाती है. दिल्ली पुलिस द्वारा खरीदा जा रहा है यह उपकरण ऐसी डिलीट की गई जानकारी को भी दिल्ली पुलिस को मुहैया कराएगा. इससे उन्हें किसी भी केस को सुलझाने में मदद मिलेगी.

Last Updated : Jan 4, 2020, 3:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details