दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

16 से 21 फरवरी तक मनाया जाएगा दिल्ली पुलिस सप्ताह, स्कूली बच्चे भी शामिल होंगे - दिल्ली पुलिस की सब इंस्पेक्टर किरण सेठी

हर साल 16 फरवरी से 21 फरवरी तक दिल्ली पुलिस सप्ताह का आयोजन होता है. इस दौरान दिल्ली पुलिस आम जनता के साथ मिलकर कई कार्यक्रम आयोजित करती है. ये पहल आम लोगों के बीच दिल्ली पुलिस को लेकर विश्वास और भरोसा बनाए रखने के लिए की जाती है.

Delhi Police Week will be celebrated from 16 to 21 February
सब इंस्पेक्टर किरण सेठी

By

Published : Feb 4, 2021, 1:53 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस की सब इंस्पेक्टर और लेडी सिंघम किरण सेठी ने इस सप्ताह को लेकर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस साल भी 16 फरवरी से 21 फरवरी तक दिल्ली पुलिस की तरफ से यह सप्ताह आयोजित किया जाएगा. इसमें ना केवल दिल्ली पुलिस के अधिकारी और पुलिसकर्मी भाग लेंगे, बल्कि स्कूली बच्चे और कई अन्य लोगों की तरफ से भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

दिल्ली पुलिस सप्ताह में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे


आम जनता और पुलिसकर्मियों के बीच बढ़ेगा तालमेल


किरण सेठी ने बताया कि जिस प्रकार से हर वर्ष हम लोग अपना जन्मदिन मनाते हैं, ठीक उसी प्रकार से दिल्ली पुलिस इस सप्ताह को जन्मदिन के रूप में बनाती है. लोगों के साथ दिल्ली पुलिस का एक तालमेल बैठाने की कोशिश की जाती है. आम जनता को यह विश्वास दिलाया जाता है कि दिल्ली पुलिस उनकी सुरक्षा और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए हमेशा उनके साथ खड़ी हुई है.


ड्रॉइंग कॉन्पिटिशन और हेल्थ चेकअप कैंप भी लगाया जाएगा


सब इंस्पेक्टर ने बताया कि 16 फरवरी से 21 फरवरी तक पूरे सप्ताह अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित होंगे. जिसमें बच्चों के लिए ड्राइंग कॉम्पिटिशन और सभी पुलिस अधिकारियों कर्मियों और बुजुर्गों के साथ बच्चों आदि के लिए हेल्थ चेकअप कैंप लगाया जाएगा. इसके साथ ही एक विशेष कार्यक्रम इस बार दिल्ली पुलिस के तमाम जवानों के लिए लेडी सिंघम की तरफ से आयोजित किया जा रहा है.

पुलिस कर्मियों के लिए योग निद्रा का कार्यक्रम होगा आयोजित


उन्होंने बताया क्योंकि दिल्ली पुलिस के जवान 24 घंटे अपनी ड्यूटी पर तैनात होते हैं. कई बार उन्हें आराम करने का समय नहीं मिलता. ऐसे में योग निद्रा का कार्यक्रम रखा गया है.

पुलिस के जवान अपनी ड्यूटी के दौरान ठीक से आराम नहीं कर पाते हैं. काफी तनावपूर्ण स्थिति में रहते हैं, ऐसे में उनके लिए योग निद्रा का कार्यक्रम इस बार दिल्ली पुलिस सप्ताह में रखा जा रहा है.

किरण सेठी, सब इंस्पेक्टर, दिल्ली पुलिस


ये भी पढ़ें:-जजों-वकीलों को पहले चरण में कोरोना की वैक्सीन देने की मांग HC में खारिज


इसके साथ ही दिल्ली पुलिस के अधिकारियों, अफसरों के परिवार के लिए अलग-अलग कल्चर प्रोग्राम भी आयोजित किए जाएंगे. साथ ही दिल्ली पुलिस में जो महिला अफसर और पुलिसकर्मी है, उनके लिए खास तौर पर इस बार कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिसमें फिटनेस डाइट और ब्यूटी से जुड़े प्रोग्राम होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details