नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर चल रहे धरने के दौरान फेक न्यूज भी खूब चल रही हैं. इसको लेकर लोगों के साथ ही दिल्ली पुलिस भी परेशान है. रविवार को धरने के दौरान सोशल मीडिया पर तरह-तरह की फेक न्यूज़ फैलाई जा रही थी. जिसके चलते पुलिस को परेशानी हो रही थी. सबसे ज्यादा तो यह बताया जा रहा था कि पुलिस लोगों को धरना स्थल तक आने नहीं दे रही है. सोमवार को भी यह सिलसिला जारी रहा.
सोमवार को पंजाब से बड़ी संख्या में आए प्रदर्शनकारियों ने जंतर मंतर पर बैरिकेड गिरा दिए. उसके बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के आरोप सामने आने लगे. लोग वीडियो पोस्ट कर बताने लगे कि उन्हें जंतर मंतर की तरफ नहीं जाने दिया जा रहा है. इसके अलावा वे यह भी बता रहे थे कि पुलिस जानबूझकर उन्हें जंतर मंतर नहीं जाने दे रही है. इसके बाद आखिरकार पुलिस को सामने आकर जवाब देना पड़ा.
यह भी पढ़ेंः Wrestler Protest: पंजाब से भारी संख्या में जंतर-मंतर पहुंचे किसान, तोड़े बैरिकेड्स, जमकर किया हंगामा
पुलिस ने लोगों से अपील की कि फेक न्यूज पर ध्यान न दें. सुरक्षा के मद्देनजर जांच के बाद ही प्रदर्शनकारियों को धरना स्थल तक पहुंचने दिया जा रहा है. इसलिए लोग धैर्य बनाए रखें और फेक न्यूज़ पर ध्यान न दें. गौरतलब है कि हरियाणा की विभिन्न खाप का समर्थन मिलने के बाद धरना स्थल पर पंजाब से भी लोग आने लगे हैं.
21 मई तक चलेगा धरनाः रविवार को हुई बैठक में तय किया गया था की सोमवार से लेकर और 21 मई तक विभिन्न खाप के लोग बारी-बारी से धरना स्थल पर आएंगे और शाम तक धरना देने के बाद वापस चले जाएंगे. अगले दिन फिर किसी खाप से लोग आएंगे. 21 मई तक धरना ऐसे ही चलेगा. यदि उस समय तक दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार नहीं किया तो 21 को बैठक कर आगे की रणनीति तय की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः मालिक के मरने के बाद भी वफादार कुत्ते ने नहीं छोड़ा साथ, चार घंटे तक शव उतारने की कोशिश करता रहा