नई दिल्ली: किसी भी अप्रिय घटना से मौके पर निपटने के लिए और उन्हें मौके पर सबक सिखाने के साथ-साथ अपने आपको बचाने के लिए दिल्ली पुलिस लगातार स्कूलों में जाकर छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दे रही है. इसी कड़ी में बाहरी जिला के मंगोलपुरी इलाका स्थित 2 सरकारी स्कूलों में पुलिस ने 1900 छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी. यह ट्रेनिंग 10 दिनों तक मंगोलपुरी के एक ब्लॉक और डी ब्लॉक स्थित सरकारी स्कूल में आयोजित की गई.
डीसीपी आउटर हरेंद्र सिंह ने एक कार्यक्रम में सेल्फ डिफेंस से ट्रेंड छात्राओं को सर्टिफिकेट दिया और उनका हौसला अफजाई किया. साथ ही लड़कियों को क्या करना चाहिए, क्या नहीं करना चाहिए. किस परिस्थिति में किस तरह से अपने आपको बचाना चाहिए और मौका देखकर पुलिस को कैसे कॉल करके मामले की सूचना देना चाहिए. इस संबंध में जानकारी दी गई.