दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अब स्कूली छात्राएं खुद करेगी अपनी रक्षा, 1850 छात्राओं को मिली सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग

अब स्कूली छात्राएं खुद अपनी रक्षा करने के लिए सक्षम होंगी, क्योंकि उनको दिल्ली पुलिस द्वारा सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी गई है. साथ ही उन्हें आग बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 20, 2023, 5:33 PM IST

नई दिल्ली: किसी भी अप्रिय घटना से मौके पर निपटने के लिए और उन्हें मौके पर सबक सिखाने के साथ-साथ अपने आपको बचाने के लिए दिल्ली पुलिस लगातार स्कूलों में जाकर छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दे रही है. इसी कड़ी में बाहरी जिला के मंगोलपुरी इलाका स्थित 2 सरकारी स्कूलों में पुलिस ने 1900 छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी. यह ट्रेनिंग 10 दिनों तक मंगोलपुरी के एक ब्लॉक और डी ब्लॉक स्थित सरकारी स्कूल में आयोजित की गई.

डीसीपी आउटर हरेंद्र सिंह ने एक कार्यक्रम में सेल्फ डिफेंस से ट्रेंड छात्राओं को सर्टिफिकेट दिया और उनका हौसला अफजाई किया. साथ ही लड़कियों को क्या करना चाहिए, क्या नहीं करना चाहिए. किस परिस्थिति में किस तरह से अपने आपको बचाना चाहिए और मौका देखकर पुलिस को कैसे कॉल करके मामले की सूचना देना चाहिए. इस संबंध में जानकारी दी गई.

ये भी पढ़ें:Aaradhya Bachchan: अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या के वीडियो पोस्ट करने पर रोक, जानें मामला

यह सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग अभियान बाहरी जिला कम्युनिटी पुलिसिंग की टीम द्वारा किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में एडिशनल डीसीपी अमित वर्मा, एसीपी मंगोलपुरी रिछपाल सिंह, एसएचओ मनोज वर्मा, कम्युनिटी सेल के इंचार्ज मनीष मधुकर सहित काफी संख्या में छात्राएं और टीचर मौजूद थे. डीसीपी का कहना है कि इस तरह से लगातार बाहरी जिला पुलिस का अभियान सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग का लेकर चलता रहेगा. छात्राओं को अपनी सुरक्षा के लिए स्वावलंबी बनाने का प्रयास लगातार जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें:Delhi Mayor Election: MCD चुनाव में किसके सिर पर होगा मेयर का ताज, ये है AAP-BJP का समीकरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details