नई दिल्ली: पश्चिम विहार में चाइनीज मांझे से सात साल की बच्ची की मौत के बाद दिल्ली पुलिस ने अभियान चलाकर चाइनीज मांझा बेचने और उसका इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. दिल्ली पुलिस ने इस अभियान के तहत अब तक 340 मार्केट में छापामारी कर 45 मामले दर्ज किए हैं. साथ ही सात लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और सभी जिलों की पुलिस ने इस कार्रवाई में हिस्सा लिया. स्वतंत्रता दिवस पर राजधानी में बड़े पैमाने पर पतंगबाजी होती है. इसको ध्यान में रखते हुए पुलिस ने यह अभियान शुरू किया है. इसके तहत चाइनीज मांझा बेचने और इससे पतंग उड़ाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. सबसे अधिक मामले बाहरी दिल्ली जिला पुलिस ने दर्ज किए हैं. पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
लोगों की तरफ से भी आ रही हैं शिकायत की कॉल
दिल्ली पुलिस ने हाल ही में चाइनीज मांझा के खिलाफ शुरू किए गए अभियान के तहत लोगों से अपील की थी कि यदि उनके आसपास कहीं चाइनीज मांझा बिक रहा है या उसका इस्तेमाल कर पतंग उड़ाई जा रही है तो वे 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को इसकी सूचना दे सकते हैं. इसके तहत पुलिस को दर्जनभर से अधिक कॉल मिली, जिनके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 15 अगस्त तक यह अभियान चलाया जाएगा. अभी तक की कार्रवाई में पुलिस को प्रतिबंधित मांझें की 136 रील बरामद हुई है.
पुलिस कमिश्नर के आदेश पर शुरू किया गया अभियान
दिल्ली पुलिस कमिश्नर के आदेश पर यह अभियान शुरू किया गया है. इसके तहत क्राइम ब्रांच और सभी जिलों से रोजाना कार्रवाई की पूरी डिटेल और एक्शन टेकन रिपोर्ट कमिश्नर ऑफिस में फाइल की जा रही है. अभी जो मामले दर्ज किए जा रहे हैं उन्हें सरकारी आदेश के उल्लंघन की धाराओं में दर्ज किया जा रहा है. शनिवार सुबह भी एक व्यक्ति गले में माझा फंसने से घायल हो गया. उनकी जान बच गई. दरअसल, अमरजीत सिंह बाइक से अपने बेटे के साथ आरटीओ की तरफ जा रहे थे. आईटीओ पुल के पास उनके गले में मांझा फंस गया जिससे उनके गले में हल्का कट लग गया. बाइक पर पीछे बैठे उनके बेटे ने तुरंत मांझे को तोड़ दिया जिससे उन्हें गंभीर चोट नहीं लगी.
पुलिस ने सात लोगों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने पंतग उड़ाने के लिए प्रतिबंधित मांझे का इस्तेमाल करने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार भी किया है. साथ ही चाइनीज मांझे के 33 बंडल भी बरामद किए हैं. बाहरी दिल्ली जिले की पुलिस ने शुक्रवार को यह कार्रवाई की है. आरोपियों के पास से दो सौ पतंगें भी बरामद हुई हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi Police Campaign: चाइनीज मांझे से ना कटे जीवन की डोर, दिल्ली पुलिस ने शुरू किया अभियान