नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आगामी जी-20 समिट को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने 500 नए वाहनों को खरीदने का निर्णय लिया है, ताकि कार्यक्रम में शामिल होने वाले विदेशी मेहमानों की उच्च स्तरीय सुरक्षा मुहैया कराई जा सके. ये वाहन हाईटेक सिक्योरिटी गैजेट से लैस होंगे. बता दें, पिछले साल 1 दिसंबर को भारत ने जी-20 समिट की अध्यक्षता ग्रहण की थी. जी-20 उन 20 देशों का समूह है जो विकसित हैं अथवा जिनकी अर्थव्यवस्था विकासशील अवस्था में है. इनमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया, मैक्सिको, रूस, सउदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय यूनियन शामिल है.
अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की सिक्योरिटी विंग को 200 महिंद्रा बोलेरो और 200 मारुति अर्टिगा मिलेगा, जो सात सीटों वाला कॉम्पैक्ट एसयूवी है. दिल्ली पुलिस को इन दोनों ब्रांड के वाहन मार्च तक उपलब्ध करा दिए जाएंगे. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हम 100 स्कॉर्पियो कार भी खरीद रहे हैं. हालांकि हमारे पास हमारी नियमित सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त संख्या में वाहन हैं, लेकिन जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए हम अतिरिक्त 500 नए वाहन खरीद रहे हैं, जिनका उपयोग हमारे फोर्स की सिक्योरिटी विंग द्वारा किया जाएगा. दुनिया भर से दिल्ली में आने वाले विदेशी अतिथियों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है.
ये भी पढ़ेंः Shraddha Murder Case: आरोपी आफताब पूनावाला ने जेल में मांगा कॉपी-पेन, दिए 2 नए आवेदन