नई दिल्ली: मरकज मामले में 83 विदेशी जमातियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बड़ा एक्शन लिया है. इनके खिलाफ साकेत स्थित चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में क्राइम ब्रांच द्वारा 20 आरोप पत्र दाखिल किये गए हैं. इस आरोप पत्र के दाखिल होने से इन विदेशी जमातियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. क्राइम ब्रांच का कहना है कि आने वाले दिनों में अन्य विदेशी जमातियों के खिलाफ भी आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा.
तबलीगी जमात से जुड़े 83 विदेशी नागरिकों के खिलाफ आरोप पत्र तैयार - 20 आरोप पत्र दाखिल
साकेत स्थित चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में क्राइम ब्रांच द्वारा 20 आरोप पत्र दाखिल किये गए हैं. इस आरोप पत्र के दाखिल होने से इन विदेशी जमातियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
क्राइम ब्रांच के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक देश के 10 लोगों पर एक आरोप पत्र दाखिल किया जाता है. उन्होंने कुल 83 लोगों के खिलाफ 20 आरोप पत्र दाखिल किए हैं. जिन लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किए गए हैं उनमें सऊदी अरब के 10, चीन के 7, यूएसए के पांच, यूक्रेन के तीन, सूडान के छह, फिलिपिंस के छह, ब्राजील के आठ, अफगानिस्तान के चार, ऑस्ट्रेलिया के दो और रूस, फ्रांस, इजिप्ट और जॉर्डन के 1-1 जमाती शामिल हैं.
क्राइम ब्रांच के सूत्रों का कहना है कि पहले चरण में 83 विदेशी जमातियों के खिलाफ 20 आरोप पत्र दाखिल किए गए हैं. अगले चरण में अन्य विदेशी जमातियों के खिलाफ भी आरोप पत्र दाखिल किए जाएंगे. इन विदेशी जमातियों ने भारत आकर उन नियमों का उल्लंघन किया है जिनके तहत वह आए थे. इसके चलते उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है.