दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

तबलीगी जमात से जुड़े 83 विदेशी नागरिकों के खिलाफ आरोप पत्र तैयार - 20 आरोप पत्र दाखिल

साकेत स्थित चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में क्राइम ब्रांच द्वारा 20 आरोप पत्र दाखिल किये गए हैं. इस आरोप पत्र के दाखिल होने से इन विदेशी जमातियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

maulana saad
मौलाना साद

By

Published : May 26, 2020, 11:35 AM IST

Updated : May 26, 2020, 1:14 PM IST

नई दिल्ली: मरकज मामले में 83 विदेशी जमातियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बड़ा एक्शन लिया है. इनके खिलाफ साकेत स्थित चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में क्राइम ब्रांच द्वारा 20 आरोप पत्र दाखिल किये गए हैं. इस आरोप पत्र के दाखिल होने से इन विदेशी जमातियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. क्राइम ब्रांच का कहना है कि आने वाले दिनों में अन्य विदेशी जमातियों के खिलाफ भी आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा.

83 विदेशी नागरिकों के खिलाफ आरोप पत्र तैयार
जानकारी के अनुसार निजामुद्दीन स्थित मरकज से 2300 से ज्यादा लोगों को सरकार और पुलिस द्वारा बाहर निकाला गया था. इनमें से 900 से ज्यादा विदेशी जमाती शामिल थे. यह लोग टूरिस्ट वीजा पर भारत घूमने के लिए आए थे, लेकिन यहां पर धार्मिक गतिविधियों में लिप्त हो गए थे. इसके लिए उन्होंने न तो भारत सरकार से अनुमति ली और न ही कोई सूचना दी थी. इसके चलते उपचार के बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उनसे पूछताछ की और अब उनके खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है.83 जमातियों के खिलाफ 20 एफआईआर

क्राइम ब्रांच के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक देश के 10 लोगों पर एक आरोप पत्र दाखिल किया जाता है. उन्होंने कुल 83 लोगों के खिलाफ 20 आरोप पत्र दाखिल किए हैं. जिन लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किए गए हैं उनमें सऊदी अरब के 10, चीन के 7, यूएसए के पांच, यूक्रेन के तीन, सूडान के छह, फिलिपिंस के छह, ब्राजील के आठ, अफगानिस्तान के चार, ऑस्ट्रेलिया के दो और रूस, फ्रांस, इजिप्ट और जॉर्डन के 1-1 जमाती शामिल हैं.

क्राइम ब्रांच
अन्य जमातियों पर भी जल्द होगा आरोपपत्र दाखिल

क्राइम ब्रांच के सूत्रों का कहना है कि पहले चरण में 83 विदेशी जमातियों के खिलाफ 20 आरोप पत्र दाखिल किए गए हैं. अगले चरण में अन्य विदेशी जमातियों के खिलाफ भी आरोप पत्र दाखिल किए जाएंगे. इन विदेशी जमातियों ने भारत आकर उन नियमों का उल्लंघन किया है जिनके तहत वह आए थे. इसके चलते उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है.

Last Updated : May 26, 2020, 1:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details