नई दिल्ली:सड़क सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस द्वारा किए गए एक ट्वीट ने लोगों का दिल जीत लिया. दिल्ली पुलिस ने स्कूटी चलाती हुई एक सजी-धजी दुल्हन का वीडियो पोस्ट किया. वह दुल्हन की वेश में सज धजकर स्कूटी चला रही थी, लेकिन हेलमेट नहीं पहन रखा था. इस शॉर्ट वीडियो को पुलिस ने वारी वारी जाऊं.... गाने के साथ पोस्ट किया. गाने के पहले हिस्से में महिला स्कूटी चलाते हुए देख रही है, लेकिन बाद के हिस्से में पुलिस ने चालान पोस्ट किया है.
दिल्ली पुलिस ने इस महिला पर 6000 रुपए का चालान किया, जिसमें कि 1000 चालान बिना हेलमेट के स्कूटी चलाने का है और वहीं 5000 का चालान इसलिए किया गया क्योंकि उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था. वीडियो के बाद के हिस्से में पुलिस ने एक मैसेज भी दिया है कि सोशल मीडिया पर हिट्स और लाइक्स पाने के लिए अपना और दूसरे लोगों का जीवन खतरे में न डालें. यातायात नियमों को तोड़ने की बेवकूफियां न करें वर्ना कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.