नई दिल्ली: ई कॉमर्स से शॉपिंग और ऑनलाइन पेमेंट का चलन जिस तेजी से बढ़ रहा है, उसी तेजी से साइबर फ्रॉड के मामले भी सामने आ रहे हैं. नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर ऐसे दर्जनों मामले आ रहे हैं, जिनमें ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले लोग साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं.
पुलिस ने शुरू किया जागरुकता अभियान:साइबर ठगी के मामले लगातार सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस ने इसके लिए जागरुकता अभियान शुरू किया है. दिल्ली पुलिस ने ट्विटर पर एक वीडियो के जरिए बताया है कि ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले लोगों की असावधानी किस तरह उन्हें मुश्किल में डाल सकती है. वीडियो में दिखाया गया है कि डिलीवरी पैकेट पर अंकित डिटेल्स का उपयोग कर साइबर ठग कैसे आपके बैंक अकाउंट को पूरी तरह खाली कर सकते हैं. ऐसे अपराध से बचने के लिए पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 1930 जारी किया है, जिस पर पीड़ित अपनी समस्या बता सकते हैं.
फर्जी ई कॉमर्स साइट से ठगी:पिछले माह नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर कई मामले आने के बाद दिल्ली पुलिस ने दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में छापेमारी कर रवि अरोड़ा और दिनेश शर्मा को गिरफ्तार किया था. उन्होंने बताया था कि वे लोग फर्जी ई कॉमर्स साइट बनाकर उससे लोगों से ठगी करते थे. इन लोगों ने फर्जी वेबसाइट बना रखी थी और जब कोई व्यक्ति कोई सामान लेने के लिए गूगल पर सर्च करता था तो उनकी वेबसाइट सर्च में आ जाती थी. एक बार पेमेंट करने के बाद यह लोग न तो सामान डिलीवर करते थे और न उस व्यक्ति से दोबारा संपर्क करते थे.