दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दुबई से प्रत्यर्पण कर लाया गया संदिग्ध खालिस्तानी आतंकी, स्पेशल सेल ने किया गिरफ्तार - खालिस्तानी आतंकी सुख बिक़रीवाल

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने खालिस्तानी आतंकी सुख बिक़रीवाल को भारत आते ही अपने कब्जे में ले लिया. बता दें कि दुबई पुलिस ने बिक़रीवाल को गिरफ्तार कर लिया था. सभी कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद उसे प्रत्यर्पण कर दुबई से भारत लाया गया है.

delhi police special cell arrested Suspected khalistani terrorists extradited from Dubai
दुबई से प्रत्यर्पण कर लाया गया संदिग्ध आतंकी

By

Published : Dec 31, 2020, 10:47 AM IST

नई दिल्ली: खालिस्तानी आतंकी सुख बिक़रीवाल को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है. उसे दुबई से प्रत्यर्पण कर भारत लाया गया है. भारत में कई आतंकी आपरेशन को अंजाम देने में बिक़रीवाल का हाथ रहा है. सूत्रों का दावा है कि वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर काम करता था.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिसंबर माह के पहले सप्ताह में शकरपुर से मुठभेड़ के बाद पांच संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था. इनमें से तीन संदिग्ध आतंकी कश्मीर के जबकि दो पंजाब के थे. दिल्ली पुलिस का कहना था कि कश्मीर एवं पंजाब के संदिग्ध आतंकी मिलकर पाकिस्तान के इशारे पर काम कर रहे थे.

वह भारत के खिलाफ कुछ बड़ा करने की साजिश रच रहे थे. उन्होंने यह खुलासा किया था कि आईएसआई के इशारे पर सुख बिक़रीवाल ने पंजाब में बलविंदर संधू की हत्या कराई है. वह खुद दुबई में छिपा हुआ है. उसने अपना हुलिया बदल लिया है ताकि उसकी पहचान ना हो सके.

दुबई से प्रत्यर्पण कर लाया गया बिक़रीवाल

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा दुबई पुलिस को इस पूरे मामले की जानकारी दी गई थी. इसके बाद दुबई पुलिस ने बिक़रीवाल को गिरफ्तार कर लिया था. सभी कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद उसे प्रत्यर्पण कर दुबई से भारत लाया गया है.

पुलिस का कहना है कि वह खालिस्तान मूवमेंट से जुड़ा हुआ है, लेकिन पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर काम कर रहा था. उससे भारत के खिलाफ रची जा रही पूरी साजिश को लेकर पूछताछ की जा रही है.


दंगे कराने के लिए बलविंदर की हत्या

सूत्रों का कहना है कि सुख बिक़रीवाल ने दिल्ली में पकड़े गए पंजाब के दोनों आतंकियों को आतंक के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले बलविंदर सिंह की हत्या की सुपारी दी थी. बलविंदर सिंह की हत्या की साजिश पाकिस्तान से आईएसआई ने रची थी ताकि भारत में दंगे करवाए जा सके.

पुलिस पहले पकड़े गए संदिग्ध आतंकियों से जल्द ही बिक़रीवाल का आमना-सामना करवाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details