नई दिल्ली: खालिस्तानी आतंकी सुख बिक़रीवाल को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है. उसे दुबई से प्रत्यर्पण कर भारत लाया गया है. भारत में कई आतंकी आपरेशन को अंजाम देने में बिक़रीवाल का हाथ रहा है. सूत्रों का दावा है कि वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर काम करता था.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिसंबर माह के पहले सप्ताह में शकरपुर से मुठभेड़ के बाद पांच संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था. इनमें से तीन संदिग्ध आतंकी कश्मीर के जबकि दो पंजाब के थे. दिल्ली पुलिस का कहना था कि कश्मीर एवं पंजाब के संदिग्ध आतंकी मिलकर पाकिस्तान के इशारे पर काम कर रहे थे.
वह भारत के खिलाफ कुछ बड़ा करने की साजिश रच रहे थे. उन्होंने यह खुलासा किया था कि आईएसआई के इशारे पर सुख बिक़रीवाल ने पंजाब में बलविंदर संधू की हत्या कराई है. वह खुद दुबई में छिपा हुआ है. उसने अपना हुलिया बदल लिया है ताकि उसकी पहचान ना हो सके.
दुबई से प्रत्यर्पण कर लाया गया बिक़रीवाल