नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस की सहायता से हस्तशिल्प कारोबारी का अपहरण करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों को पंजाब के फगवाड़ा इलाके से गिरफ्तार किया है.
उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि गुरुवार दोपहर लाजपत नगर इलाके में रहने वाले हस्तशिल्प कारोबारी के अपहरण की सूचना उसके साले ने पुलिस को दी. कारोबारी के साले ने पुलिस को बताया कि उसके जीजा सईद तारीख के पास उनके जानकार आहत का फोन आया. आहत ने उन्हें अपने पास मिलने के लिए बुलाया, उस दौरान उसके साथ दो अन्य शख्स निसार अहमद और इम्तियाज अहमद भी थे. तीनों शख्स कारोबारी को यमुना बाजार स्थित टूर एंड ट्रेवल्स के यहां लेकर गए, जहां पर आरोपियों ने कारोबारी का गला दबाकर धमकी देते हुए सीट पर चुपचाप बैठने को कहा.
वहीं आरोपियों ने टूर एंड ट्रेवल्स वाले से खुद को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच से बताया और जम्मू कश्मीर के लिए टैक्सी बुक की. दोनों आरोपियों ने कारोबारी सईद तारीख को जबरन टैक्सी में बिठाया, उसके बाद करनाल बाईपास पर जाकर आरोपियों ने दूसरी टैक्सी टैक्सी बुक की. इसी दौरान पीड़ित ने मौका पाकर अपने अपहरण की सूचना परिजनों को दी. परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस टीम ने कारोबारी के अपहरण का मामला दर्ज कर लिया. मामले की पड़ताल करते हुए कश्मीरी गेट थाना पुलिस टीम टूर एंड ट्रेवल्स वाले के पास पहुंची, जहां से पता चला कि 2 लोग खुद को क्राइम ब्रांच का बताकर कारोबारी को अपने साथ ले गए हैं. जिस टैक्सी से आरोपी कारोबारी को अपने साथ लेकर गए थे, उसके ड्राइवर का नंबर भी पुलिस को मिला. ड्राइवर से बात करने पर पता चला कि आरोपियों ने उसे करनाल बाईपास पर छोड़ दूसरी टैक्सी बुक की.
इसे भी पढ़े:गाजियाबाद: ATM में चोरी की कोशिश नाकाम, पकड़े जाने पर आरोपियों ने बताई अजीब वजह
मामले की पड़ताल करते हुए पुलिस टीम ने पहले वाले टैक्सी ड्राइवर से दूसरे टैक्सी ड्राइवर का नंबर लिया और उसका करंट लाइव लोकेशन का पता किया. पुलिस को पता चला कि टैक्सी पंजाब के फगवाड़ा इलाके में है. पुलिस ने इसी दौरान पंजाब पुलिस से संपर्क किया और वहां के पुलिस अधिकारियों को घटना की जानकारी देकर टैक्सी का नंबर और लोकेशन साझा किया. इसी के आधार पर पंजाब पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए कारोबारी को सकुशल बरामद कर दोनों आरोपियों को पंजाब के फगवाड़ा इलाके से गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़े:दिल्ली में लाखों की हीरोइन के साथ दो महिला ड्रग तस्कर गिरफ्तार