नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में गणतंत्र दिवस से पहले मॉक ड्रिल कर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया. राजधानी में लगातार बढ़ते आतंकी खतरे और दुर्घटनाओं को लेकर पुलिस अलर्ट पर है. दिल्ली पुलिस ने हाल ही में एक मॉक ड्रिल कर आतंकवाद से लड़ने की अपनी क्षमताओं को प्रदर्शित किया. इस दौरान वह स्पेशल कमांडो ट्रेनिंग सेंटर अलवर में आतंकियों द्वारा अपहृत की गई बस को बंधन मुक्त कराने का प्रदर्शन किया. दिल्ली पुलिस के कमांडो ने ट्रेनिंग के दौरान 3 मिनट के अंदर बस को घेराबंदी कर मुक्त करा लिया और बस में सवार 4 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया.
इस दौरान जवानों ने आतंकियों द्वारा अपहृत की गई बस को सबसे पहले छोटा विस्फोट कर सड़क पर ही रोक लिया. इसके बाद कमांडोज ने सबसे पहले बस के ड्राइवर को ओवरपावर्ड किया. इसी दौरान कई कमांडो खिड़कियों के रास्ते से बस में दाखिल हुए और एक-एक कर आतंकियों से हथियार छीन लिया. सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने से पहले आतंकियों को एक-एक कर बाहर निकाला गया और उनकी पूरी तरह से तलाशी लेने के बाद उन्हें हिरासत में लिया गया. चार आतंकियों को कमांडोज ने काबू कर अपहरण की गई बस को मुक्त कराया.
ये भी पढ़े:पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, गणतंत्र दिवस को लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट