दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

LNJP अस्पताल से कोरोना संक्रमित आरोपी फरार

मेट्रो में चोरी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था. यह आरोपी कोरोना संक्रमित निकला. पुलिस ने उसे लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से वो फरार हो गया.

patient escaped from LNJP hospital
चोरी का आरोपी कोरोना संक्रमित

By

Published : Oct 2, 2020, 2:14 PM IST

नई दिल्ली:मेट्रो में चोरी करते हुए पकड़ा गया एक शख्स जब तिहाड़ जेल पहुंचा तो पता चला कि वो कोरोना से संक्रमित है. पुलिस ने उसे लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन वहां से वो फरार हो गया.

कोरोना संक्रमित आरोपी अस्पताल से फरार.

इसके बाद से पुलिस टीम सावधानी बरतते हुए उसकी तलाश कर रही है. एक तरफ जहां वो चोरी का आरोपी है. वहीं दूसरी तरफ उससे कई लोगों को संक्रमण फैलने का खतरा भी है.

जानकारी के अनुसार बीते 22 सितंबर को मेट्रो में मोबाइल चोरी करते हुए मेहताब नामक युवक को पकड़ा गया था. जांच में पुलिस को पता चला कि सक्षम लवानिया कश्मीरी गेट मेट्रो से दोपहर के समय सवार हुआ और उत्तम नगर जा रहा था.

लवानिया ने पुलिस को बताया कि वो जब राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर उतरा तो उसके पीछे दो लोग थे. उनमें से एक ने उसका मोबाइल निकालने की कोशिश की, जिसे उसने मौके पर ही पकड़ लिया. वो उसे प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर पुलिस बूथ में ले गया. मेट्रो पुलिस ने उसका मोबाइल मेहताब से बरामद कर लिया और उसे मेट्रो स्टेशन पर बने हुए लॉकअप में रखा गया.

तिहाड़ जाने पर संक्रमण का पता चला

पुलिस के अनुसार मेट्रो स्टेशन पर उन्हें पता नहीं चला कि यहां मेहताब कोरोना से संक्रमित है. यहां तक कि उसे खुद भी इस बात का पता नहीं था. उसे जब तिहाड़ जेल ले जाया गया तो वहां पर उसका टेस्ट किया गया, जिससे पता लगा कि वो कोरोना से संक्रमित है.

उसने भी बुखार और शरीर में दर्द की शिकायत की. इसके बाद उसे लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल भेज दिया गया. वहीं जो पुलिसकर्मी उसे जेल छोड़ने गए थे, उन्हें इस बात की जानकारी देकर क्वारन्टीन में रहने को कहा गया. मेहताब को अस्पताल की छठी मंजिल पर रखा गया था. वहां पर दो पुलिसकर्मी भी लगाए गए थे. 23 सितंबर की दोपहर वो बाथरूम गया और वहां से खिड़की के रास्ते फरार हो गया.

पीपीई किट के साथ पुलिस कर रही तलाश

पुलिस के अनुसार उनकी टीम शास्त्री पार्क स्थित उसके घर भी दो बार जा चुकी है, लेकिन मेहताब नहीं मिला है. उन्होंने परिवार को बताया कि वो न केवल पुलिस हिरासत से भागा है, बल्कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने के चलते कोरोना भी फैला रहा है.

पुलिस टीम फेस शील्ड, ग्लव्स और पीपीई किट गाड़ी में रखकर उसकी तलाश कर रही है. इस मामले में मेहताब द्वारा मेट्रो में सफर करने को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. उधर डीएमआरसी का कहना है कि ए सिम्प्टोमैटिक मरीज मेट्रो में सफर कर सकते हैं, क्योंकि उनका तापमान जांचने पर सामान्य पाया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details