दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के 45 दिन में कितने कम हुए अपराध, बता रहे पुलिस के आंकड़ें - दिल्ली पुलिस

कोरोना संक्रमण काल में दिल्ली में लगे लॉकडाउन का बड़ा ही फायदा देखने को मिला है, क्योंकि इस लॉकडाउन से गंभीर अपराधों में 50 से 75 फीसदी की कमी आई हैं. हत्या, लूट से लेकर महिला अपराधों में यह कमी दर्ज की गई है.

delhi police said 50 to 75 percent crime decrease during lockdown in delhi
दिल्ली अपराध

By

Published : Jun 17, 2020, 1:21 PM IST

दिल्लीः कोरोना संक्रमण के चलते राजधानी में बीते 25 मार्च से लेकर 31 मई तक लॉकडाउन लगा रहा. 17 मई के बाद सरकार द्वारा लॉकडाउन में छूट भी मिल गई थी. इस दौरान हुए अपराध को लेकर ईटीवी भारत ने जब जानकारी जुटाई, तो पता चला कि गंभीर अपराधों में 50 से 75 फीसदी की कमी आई हैं. हत्या, लूट से लेकर महिला अपराधों में यह कमी दर्ज की गई है.

लॉकडाउन में कम हुए अपराध

जानकारी के अनुसार दिल्ली में 54 दिन तक लॉकडाउन में सरकार द्वारा केवल आवश्यक सामान की खरीददारी को लेकर ही छूट दी गई थी. सड़कों पर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात थी. इस वजह से अपराधी भी दिल्ली की सड़कों पर नहीं उतर रहे थे. इसका फायदा भी देखने को मिला और सभी गंभीर अपराधों में इस दौरान 50 से 75 फीसदी तक की कमी दर्ज की गई.

45 दिन में हुई हत्या की 35 वारदातें

दिल्ली पुलिस से मिले आंकड़ों की माने, तो राजधानी में 1 अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल तक कुल 35 हत्या की वारदातों को अंजाम दिया गया. वर्ष 2019 में इस अवधि के दौरान 70 हत्याओं को अंजाम दिया गया था. इस वर्ष इन 45 दिनों में हत्या प्रयास की 52 घटनाएं हुई हैं, जबकि वर्ष 2019 में इस अवधि के दौरान हत्या प्रयास की 95 वारदातें हुई थी. लूट की बात करें, तो 1 अप्रैल से 15 मई के बीच 142 वारदातें हुई हैं जबकि बीते वर्ष इस अवधि में लूट की 267 वारदातें हुई थीं.

महिला अपराध में 70 फीसदी की कमी

दिल्ली पुलिस से मिले आंकड़ों के अनुसार लॉकडाउन के दौरान महिला अपराधों में 70 फीसदी की कमी दर्ज की गई है. एक अप्रैल से 15 मई के बीच दिल्ली में दुष्कर्म के 91 मामले दर्ज हुए हैं. वहीं वर्ष 2019 में इस अवधि के दौरान दुष्कर्म के 307 मामले दर्ज हुए थे. छेड़छाड़ के 110 मामले इन 45 दिनों में इस वर्ष दर्झ किए गए हैं, जबकि वर्ष 2019 में इस अवधि के दौरान छेड़छाड़ की 415 घटनाएं हुई थीं.

1 अप्रैल से 15 मई के बीच हुए अपराध

अपराध वर्ष 2019 वर्ष 2020
हत्या 70 35
हत्या प्रयास 95 52
लूट 267 142
दुष्कर्म 307 91
छेड़छाड़ 415 110

ABOUT THE AUTHOR

...view details