नई दिल्ली :दिल्ली पुलिस ने 15 दिसंबर को नागरिकता कानून के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शन के कुछ वीडियोज जारी किए हैं. इनमें उपद्रवियों को हुड़दंग मचाते हुए साफतौर पर देखा जा सकता है. वीडियोज में उपद्रवी गाड़ियों में आग लगाते हुए नजर आ रहे हैं.
दरअसल देश के कई शहरों में नागरिकता कानून के खिलाफ लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं. इनमें से कुछ प्रदर्शन ऐसे भी रहे जिन्होंने हिंसा का रूप ले लिया. ऐसे ही हिंसक प्रदर्शन दिल्ली के सीलमपुर, जाफराबाद, वेलकम और जामिया इलाके में हुए.