नई दिल्ली:दिल्ली महिला आयोग (DCW) द्वारा पीजी गर्ल्स हॉस्टल से बाहर आपत्तिजनक हरकत करने वाले मामले की शिकायत के लगभग 15 दिन बाद अब दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. डीसीडब्ल्यू की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ट्विटर पर इस बात की जानकारी साझा की.
डीसीडब्ल्यू चीफ ने ट्वीट करते हुए लिखा ''गर्ल्स PG के बाहर लड़के द्वारा आपत्तिजनक हरकत करने की घटना पर मेरे नोटिस के बाद दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. उनके जवाब में दिल्ली पुलिस ने बताया है कि इलाक़े में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है और जल्द आरोपी गिरफ़्तार कर लिया जाएगा. DCW दिल्ली में छात्राओं की सुरक्षा के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी निभाता रहेगा".
क्या है मामला: दिल्ली महिला आयोग को कुछ दिनों पहले दिल्ली के हडसन लेन स्थित एक पीजी में लड़कियों के साथ यौन शोषण की शिकायत मिली थी. शिकायतकर्ता ने आयोग को बताया कि 12 जून की आधी रात के आसपास वह अपने पीजी हॉस्टल की बालकनी में अपनी दोस्तों के साथ खड़ी थी. उन्होंने बताया कि बालकनी से अपने पीजी के सामने एक लड़के को देखा जो सीधे उन्हें घूर रहा था. उन्होंने कहा कि लड़के ने उनके सामने पैंट की ज़िप खोली और अश्लील हरक़त करना शुरू कर दिया.