नई दिल्लीःराजधानी से खोने वाले बच्चों को तलाशने के लिए पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान का बड़ा असर देखने को मिला है. बीते अगस्त माह से हुई इस शुरुआत के बाद से 103 फीसदी बच्चों को तलाशने में पुलिस कामयाब रही है. पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने इसे बहुत संतोषजनक काम बताया है, क्योंकि इससे एक बच्चे को वह उसके परिवार से मिलवा देते हैं.
यह भी पढ़ेंः-62 फीसदी साइबर अपराध ऑनलाइन ट्रांजेक्शन फ्रॉड से संबंधित, ऐसे बनाते हैं शिकार
पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव द्वारा बीते अगस्त माह में नवजीवन कार्यक्रम चलाया गया. इसके तहत पुलिसकर्मियों को लापता हुए अधिक से अधिक बच्चों को तलाशने के लिए प्रेरित किया गया. इसके लिए उन्हें पुलिस कमिश्नर की तरफ से इनाम देंव की भी घोषणा की गई. उन्होंने कहा कि एक साल में 15 बच्चों को तलाशने पर असाधारण कार्य पुरस्कार दिया जाएगा. एक साल में 50 गुमशुदा बच्चों को तलाशने पर उन्हें बारी से पहले पदोन्नति दी जाएगी. इसका बड़ा असर हुआ और पुलिसकर्मियों ने बच्चों की तलाश कड़ी मेहनत से करनी शुरू की.
यह भी पढ़ेंः-दिल्ली पुलिस ने शुरू किया जागरुकता अभियान