दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पिछले 24 घंटे में मदद के लिए दिल्ली पुलिस के पास आईं 859 कॉल्स - नंबर 23469526 लॉकडाउन

दिल्ली पुलिस को लॉकडाउन में मदद के लिए बीते 24 घंटे में 859 कॉल आ चुकी हैं. पुलिस विभाग ने लॉकडाउन से संबंधित समस्याओं को हल करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 23469526 जारी किया था. इस नंबर पर न सिर्फ दिल्ली के लोगों ने मदद मांगी है बल्कि दिल्ली से बाहर के लोग भी मदद मांग रहे हैं.

delhi police receive 859 calls in 24 hours
दिल्ली पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर 859 कॉल

By

Published : May 1, 2020, 9:24 AM IST

नई दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान दिल्ली पुलिस के जरिये लॉकडाउन से संबंधित समस्याओं को हल करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 23469526जारी किया गया था. जिस पर अभी तक 33 हजार 488 कॉल दिल्ली पुलिस को प्राप्त हो चुके हैं. अगर बात पिछले 24 घंटे की करें तो पिछले 24 घंटे के दौरान इस हेल्पलाइन नंबर पर कुल 859 कॉल प्राप्त हुए हैं.

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान हेल्पलाइन नंबर पर आई 59 कॉल दिल्ली के बाहर से संबंधित थी, जिन्हें संबंधित राज्यों के हेल्पलाइन नंबरों पर भेजा गया है. 7 कॉल नो फूड नो मनी से संबंधित थे, जिन्हें उनके पते पर सीधे राहत के लिए विभिन्न एनजीओ को भेज दिया गया है.

4 कॉल चिकित्सा मुद्दों पर आधारित थी, जिन्हें उचित सलाह के माध्यम से हल किया गया. 626 कॉल मूवमेंट पास से संबंधित थी, जिनमें कॉल करने वालों को ऑनलाइन अप्लाई करने की सलाह दी गई.



पुलिस खिला रही लोगों को खाना

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान दिल्ली के सभी 15 जिलों में 400 से ज्यादा एनजीओ की सहायता से फूड डिलीवरी नेटवर्क स्थापित किया गया है. इसके माध्यम से आज दिल्ली के 250 जगहों पर 3 लाख 17 हजार 591 लोगों को खाना खिलाया गया और दिल्ली के विभिन्न इलाके में 1 हजार 755 लोगों के बीच सूखे राशन किट को भी बांटा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details