दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

श्रद्धा हत्याकांड मामला: सबूतों की तलाश में फिर गुरुग्राम पहुंची दिल्ली पुलिस - Police search operation in Shraddha murder case

श्रद्धा हत्याकांड मामले (Shraddha Murder Case) में दिल्ली पुलिस की एक टीम आज फिर गुरुग्राम पहुंची है. यहां पर पुलिस ने शुक्रवार को सर्च ऑपरेशन किया था. पुलिस को शक है कि कहीं आरोपी आफताब ने वारदात में इस्तेमाल हथियार यहीं तो नही छुपाए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 19, 2022, 2:03 PM IST

नई दिल्ली: श्रद्धा हत्याकांड मामले (Shraddha Murder Case) में सबूतों की तलाश में दिल्ली पुलिस की एक टीम आज यानी शनिवार को फिर गुरुग्राम में उस जगह पर पहुंची है, जहां पुलिस ने शुक्रवार को सर्च ऑपरेशन किया था. पुलिस की टीम आज मेटल डिटेक्टर के साथ पहुंची है. पुलिस को शक है कि कहीं आरोपी आफताब ने वारदात में इस्तेमाल हथियार यहीं तो नही छुपाया है. पुलिस जांच में सामने आया कि श्रद्धा हत्याकांड मामले में हैवी शार्प कटिंग वेपन्स का इस्तेमाल हुआ है. आफताब की निशानदेही पर घर से मिली हथियारनुमा चीज पर पुलिस को शक है कि कहीं इसी से श्रद्धा की कत्ल तो नहीं की गई है?

आफताब को इंटरनेट के जरिए यह पता था कि किसी मरे हुए इंसान के शव के टुकड़े करते वक्त खून का फव्वारा जरूर निकलता है और वो खून के छींटे कुछ फीट तक जाकर गिर सकते हैं, इसलिए उसने शव के टुकड़े करने वाली जगह के आसपास कई फिट तक उस खास तरह के एसिड से तमाम खून के धब्बे मिटा दिए.

फॉरेंसिक टीम का दावा है कि आफताब ने कत्ल वाले दिन जो कपड़े पहने हुए होंगे, उन पर खून के धब्बे वो सबूत अब तक जरूर जिंदा होंगे. पर आफताब इतना शातिर है कि जिस तरह श्रद्धा के कपड़े बरामद नहीं हो रही है, वैसे ही आफताब ने अपने कपड़े भी बड़ी चालाकी से ठिकाने लगा दिए होंगे, जिनकी तलाश जारी है. पुलिस ने घर से बहुत सारे कपड़े बरामद किए है ताकि कोई एक सुराग उन कपड़ों से शायद पुलिस को मिल जाए.

ये भी पढ़ेंः सत्येंद्र जैन की बीमारी का मजाक बनाकर घटिया राजनीति कर ही है BJP: मनीष सिसोदिया

साकेत कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किए गए आफताब ने नार्को टेस्ट के लिए सहमति दिए जाने के दौरान एक ही बार में कोर्ट से कहा, यस आई गिव माय कॉन्सेंट. इसके बाद कोर्ट में दोबारा उसे नार्को टेस्ट के बारे में समझाया गया लेकिन आफताब का एक ही जवाब था YES. बता दें, आफताब ने अपनी तरफ से वकील नियुक्त करने को भी मना कर दिया है, जिसके बाद कोर्ट ने उसे लीगल एड काउंसल उपलब्ध कराया है जो कि उसकी तरफ से कोर्ट में पेश हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details