दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

LG से हमारी बात वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए ही करा दीजिएः किसान

किसान नेता उपराज्यापल से व्यक्तिगत मिलने की जिद कर रहे हैं, जबकि कोविड प्रोटकॉल के तहत उपराज्यापल अनिल बैजल से मुलाकात नहीं हो पा रही है. हालांकि किसान नेताओं का कहना है कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही हमारी बात करवा दीजिए.

farmers reached delhi lg house
किसानों को LG के पास लेकर पहुंची दिल्ली पुलिस, युद्धवीर सिंह समेत 10 नेता शामिल

By

Published : Jun 26, 2021, 1:12 PM IST

Updated : Jun 26, 2021, 2:30 PM IST

नई दिल्ली:किसान नेताओं के प्रतिनिधि मंडल को लेकर दिल्ली पुलिस LG हाउस पहुंची (Farmers reaches lg house) है, जहां किसान नेता उपराज्यपाल अनिल बैजल (LG Anil Baijal) को ज्ञापन सौंपेंगे. इस प्रतिनिधि मंडल में भारतीय किसान यूनियन के महासचिव युद्धवीर सिंह (Yudhveer Singh) समेत कुल 10 नेता शामिल हैं.

LG हाउस के बाहर दिल्ली पुलिस की कड़ी सुरक्षा है और किसानों को ये पहले ही साफ कर दिया गया है कि सीमित संख्या में ही लोग अंदर जा सकेंगे. इसके लिए पहले ही एक अलग प्वाइंट पर किसानों का ज्ञापन तैयार कराया गया है.

किसानों को LG के पास लेकर पहुंची दिल्ली पुलिस

वहीं उपराज्यापल से मिलने गए नेता उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलने की जिद कर रहे हैं, जबकि कोविड प्रोटकॉल के तहत उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात नहीं हो पा रही है. किसान उपराज्यपाल से मिलने की जिद पर अड़े हैं.

किसान नेता युद्धवीर सिंह के मुताबिक, उनसे कहा जा रहा है कि कोरोना होने के बाद एलजी किसी से व्यक्तिगत तौर पर नहीं मिल सकते. अधिकारियों से उनकी मुलाकात वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए होती है. किसान कह रहे हैं कि 'हमारी बात भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए ही करा दीजिए.

Last Updated : Jun 26, 2021, 2:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details