नई दिल्ली: छापेमारी करने दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफरुल इस्लाम के अबू फजल एन्क्लेव-1 स्थित उनके घर दिल्ली पुलिस की टीम बुधवार रात पहुंची. लेकिन इस दौरान पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा क्योंकि पुलिस टीम बिना किसी पूर्व नोटिस के पहुंची थी.
अब पुलिस ने उनसे अपना मोबाइल और लैपटॉप जमा करने को कहा है. बता दें कि जफरुल इस्लाम पर कुवैत और अरब देशों के मामले में राजद्रोह का मुकदमा दर्ज है.
बढ़ती उम्र का दिया था हवाला
आपको बता दे कि दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफरुल इस्लाम ने अपनी बढ़ती उम्र का हवाला देते हुए दिल्ली पुलिस से जांच के लिए ना बुलाने की अपील की थी. दिल्ली पुलिस को लिखे पत्र में उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया था कि उनकी उम्र ज्यादा है और उन्हें हाइपर टेंशन है.