नई दिल्ली: होली और शब-ए-बारात जैसे त्योहारों को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है. यहां किसी भी अनहोनी की आशंका को लेकर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. वहीं उपद्रवियों से निपटने के लिए पुलिस को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. हंगामा करने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करने के लिए यातायात पुलिस के 800 जवानों को तैनात किया गया है. वहीं स्थानीय पुलिस के 9,000 जवान कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए तैनात किए जाएंगे.
ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन का पता लगाने और उचित कार्रवाई के लिए विशेष जांच दल को अलग-अलग प्वाइंट पर तैनात किया जाएगा. इनमें 2033 ट्रैफिक अधिकारी को 287 प्रमुख चौराहों और 233 ड्रंकन पॉइंट्स व संवेदनशील पॉइंट्स पर होली पर तैनात किया जाएगा. साथ ही पीसीआर और स्थानीय पुलिस दलों के साथ विशेष ट्रैफिक पुलिस जांच दल, पूरी दिल्ली में विभिन्न सड़कों और प्रमुख स्थानों चौराहों पर नशे में ड्राइविंग आदि की जांच करने के लिए तैनात किए जाएंगे.
वहीं दिल्ली पुलिस, होली के दिन दिन शराब पीकर गाड़ी चलाने, रेड लाइट जंप करने, गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करने, खतरनाक ड्राइविंग और तेज गति से गाड़ी चलाने के मामलों में ड्राइविंग लाइसेंस भी जब्त करेगी. इसके बाद तीन महीने तक उक्त लाइसेंस सस्पेंड रहेगा. जिन वाहनों को नाबालिग व अनधिकृत व्यक्ति चलाते, स्टंट करते, बिना लाइसेंस के वाहन चलाते हुए पाए जाते हैं, उनके पंजीकृत मालिकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. इसलिए आम जनता को निम्नलिखित ट्रैफिक नियमों का पालन करने की सलाह दी गई है.
उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि, होली पर हुड़दंग को रोकने के लिए बुधवार को दिल्ली पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी. उन्होंने कहा कि, होली हमारा राष्ट्रीय पर्व है और इसे लोग बड़े हर्ष उल्लास से मनाते हैं. त्योहार के दौरान सड़कों पर होली खेलने को लेकर हुड़दंग होता है, जिससे कई सड़क हादसे भी होते है. इस तरह के हादसों को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस लगातार मार्केट एसोसिएशन, अमन कमेटी और स्थानीय लोगों के साथ मीटिंग कर त्यौहार को सौहार्दपूर्ण बनाने के लिए ब्रीफ कर रही हैं.