नई दिल्ली:एशिया कप का फाइनल मुकाबला रविवार को भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया. इसमें भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट चटकाए. सिराज की शानदार गेंदबाजी की करते हुए भारत ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम को 15.2 ओवर में 50 रनों के स्कोर पर ही समेट दिया. सिराज की इस उपलब्धि पर दिल्ली पुलिस भी उनकी मुरीद हो गई. दिल्ली पुलिस ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, आज सिराज के लिए कोई स्पीड चालान नहीं. दिल्ली पुलिस के इस पोस्ट पर क्रिकेट के शौकीनों ने भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दी.
दरअसल, भारत बनाम श्रीलंका के मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने वनडे अपने 7 ओवर के स्पेल में 21 रन देकर 6 विकेट लिए. विकेट गिराने की उनकी यह स्पीड देखकर दिल्ली पुलिस ने यह रिएक्शन दिया. सिराज की धुआंधार बोलिंग देखकर लोगों ने यह रिएक्शन दिया की बल्लेबाजी भी सिराज को ही करनी चाहिए थी.