दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रात के अंधेरे में भी पिकेट चेकिंग करती नजर आई दिल्ली पुलिस

अनलॉक के बाद बदमाशों ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी है. जिस पर लगाम लगाना पुलिस के लिए बहुत जरूरी है, ताकि आम नागरिक सुरक्षित रहे. इसी के मद्देनजर दीनपुर चौक के पास पुलिस ने सर्च अभियान चलाया.

delhi police picket checking at night for restrain crime
पिकेट चेकिंग

By

Published : Jul 1, 2020, 3:49 AM IST

नई दिल्लीः द्वारका जिला पुलिस पिछले कुछ समय में हुई वारदातों को लेकर पूरी तरह सतर्क हैं. इससे निपटने के लिए अलग-अलग जगहों पर पिकेट लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है. इसी कड़ी में दीनपुर चौक पर रात के समय पुलिस ने सभी वाहनों पर नजर रखी.

अनलॉक में दिल्ली पुलिस सतर्क

बता दें कि अनलॉक के बाद बदमाशों ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी है. साथ ही तेजी के साथ चोरी, लूटपाट और छीना-झपटी जैसी वारदातों को अंजाम देने लगे हैं. जिस पर लगाम लगाना पुलिस के लिए बहुत जरूरी है, ताकि आम नागरिक सुरक्षित रह सकें.

इसी के मद्देनजर पुलिस टीम अलग-अलग जगहों पर पिकेट लगाकर वाहनों की चेकिंग करती है. संदिग्ध वाहनों को रोक कर उनकी तलाशी ली जाती है. क्योंकि रात के समय ही ज्यादातर आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details