दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शाबाश पुलिस: सड़क पर लूटपाट कर भाग रहे लुटेरे PCR ने किया गिरफ्तार

शास्त्री पार्क में चाकू की नोक पर बैग लूटकर भाग रहे बदमाश को पीसीआर ने धर दबोचा. वहीं दूसरी ओर विवेक विहार में मोबाइल और नकदी लूट कर भाग रहे बदमाशों को भी पीसीआर की टीम पकड़ने में कामयाब रही.

delhi police pcr catches robbers on road
सड़क पर लूटपाट कर भाग रहे लुटेरे PCR ने किया गिरफ्तार

By

Published : Dec 27, 2019, 9:47 AM IST

नई दिल्ली: सड़क पर ड्यूटी देने के दौरान पीसीआर के अलर्ट रहने की वजह से दो जगह पर वारदात कर भाग रहे लुटेरे पकड़े गए. शास्त्री पार्क में चाकू की नोक पर बैग लूटकर भाग रहे बदमाश को पीसीआर ने पकड़ लिया तो वहीं विवेक विहार में मोबाइल और नकदी लूट कर भाग रहे बदमाशों में से एक को पीसीआर की टीम पकड़ने में कामयाब रही.

सड़क पर लूटपाट कर भाग रहे लुटेरे PCR ने किया गिरफ्तार
डीसीपी शरत सिन्हा के अनुसार रात के समय पीसीआर वैन में तैनात एएसआई मनोज कुमार और सिपाही पवन शास्त्री पार्क क्रासिंग के पास तैनात थे. उसी दौरान उन्होंने एक लड़के को भागते हुए देखा. उसके पीछे कुछ लोग भाग रहे थे. हालात को तुरंत समझते हुए पुलिसकर्मी हरकत में आए और इस संदिग्ध युवक को पीछा कर पकड़ लिया.बैग लूटकर भाग रहा था बदमाशकुछ ही देर बाद वहां पर शिकायतकर्ता पहुंचा जिसने बताया कि इस लड़के ने चाकू की नोक पर उसका बैग लूट लिया है. पकड़े गए युवक की पहचान लोनी निवासी 19 वर्षीय रिजवान के रूप में की गई. उसके पास लूटा गया बैग भी बरामद हो गया.

घटना की जानकारी तुरंत शास्त्री पार्क थाने की पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने इस बाबत लूट का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जांच में पता लगा कि वह पहले भी चोरी और लूट की वारदात में शामिल रहा है.

मोबाइल लूटकर भाग रहा बदमाश गिरफ्तार
एक अन्य मामले में शाम के समय पीसीआर मोबाइल वैन में तैनात एएसआई सुधीर और सिपाही मनोज सूर्या नगर क्रॉसिंग पर मौजूद थे. उन्होंने तीन लोगों को भागते हुए देखा जिनके पीछे एक युवक भाग रहा था.

हालात को समझते हुए उन्होंने पीछा कर भाग रहे तीन लड़कों में से एक को पकड़ लिया. कुछ ही देर बाद वहां पर गाजियाबाद निवासी पीड़ित पहुंचा जिसने बताया कि यह लड़के उससे मोबाइल फोन और 800 रुपये लूट कर भाग रहे थे. पकड़े गए युवक की पहचान शंकर के रूप में की गई है. उसके पास से लूटा गया मोबाइल फोन भी बरामद हो गया है. इस बाबत विवेक विहार पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details