नई दिल्ली: सड़क पर ड्यूटी देने के दौरान पीसीआर के अलर्ट रहने की वजह से दो जगह पर वारदात कर भाग रहे लुटेरे पकड़े गए. शास्त्री पार्क में चाकू की नोक पर बैग लूटकर भाग रहे बदमाश को पीसीआर ने पकड़ लिया तो वहीं विवेक विहार में मोबाइल और नकदी लूट कर भाग रहे बदमाशों में से एक को पीसीआर की टीम पकड़ने में कामयाब रही.
शाबाश पुलिस: सड़क पर लूटपाट कर भाग रहे लुटेरे PCR ने किया गिरफ्तार - पीसीआर बैन
शास्त्री पार्क में चाकू की नोक पर बैग लूटकर भाग रहे बदमाश को पीसीआर ने धर दबोचा. वहीं दूसरी ओर विवेक विहार में मोबाइल और नकदी लूट कर भाग रहे बदमाशों को भी पीसीआर की टीम पकड़ने में कामयाब रही.
घटना की जानकारी तुरंत शास्त्री पार्क थाने की पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने इस बाबत लूट का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जांच में पता लगा कि वह पहले भी चोरी और लूट की वारदात में शामिल रहा है.
मोबाइल लूटकर भाग रहा बदमाश गिरफ्तार
एक अन्य मामले में शाम के समय पीसीआर मोबाइल वैन में तैनात एएसआई सुधीर और सिपाही मनोज सूर्या नगर क्रॉसिंग पर मौजूद थे. उन्होंने तीन लोगों को भागते हुए देखा जिनके पीछे एक युवक भाग रहा था.
हालात को समझते हुए उन्होंने पीछा कर भाग रहे तीन लड़कों में से एक को पकड़ लिया. कुछ ही देर बाद वहां पर गाजियाबाद निवासी पीड़ित पहुंचा जिसने बताया कि यह लड़के उससे मोबाइल फोन और 800 रुपये लूट कर भाग रहे थे. पकड़े गए युवक की पहचान शंकर के रूप में की गई है. उसके पास से लूटा गया मोबाइल फोन भी बरामद हो गया है. इस बाबत विवेक विहार पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.