नई दिल्ली:हरियाणा से अवैध शराब लाकर उसे दिल्ली में सप्लाई करने वाले दो तस्करों को पीसीआर ने पकड़ा है. इनके पास से पांच पेटी अवैध शराब बरामद हुई है. पीसीआर ने दोनों आरोपियों से बरामद की गई शराब सहित नांगलोई पुलिस को सौंप दिया है. इनके खिलाफ एक्साइज एक्ट का मामला नांगलोई थाने में दर्ज किया गया है.
पुलिस के हत्थे चढ़े 2 अवैध शराब तस्कर ऐसे लगे तस्कर पुलिस के हाथ
डीसीपी शरत सिन्हा के अनुसार देर रात पीसीआर वैन में तैनात सिपाही अजय अपने साथी सहित मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास गश्त कर रहा था. इसी दौरान उन्होंने बाइक पर जा रहे एक शख्स को संदिग्ध अवस्था में देखा. उसके पीछे बैठा युवक भी संदिग्ध लग रहा था. शक होने पर उन्होंने जब चालक को रुकने का इशारा किया, तो वह तेज रफ्तार के साथ नांगलोई की तरफ भागने लगा. पीसीआर ने भी तुरंत उनका पीछा किया और नांगलोई फ्लाईओवर के पास उनकी बाइक को रोक लिया.
5 पेटी शराब हुई बरामद
इस बाइक पर आरोपी 5 पेटी अवैध शराब लेकर जा रहे थे जिनमें 220 क्वार्टर रखे हुए थे. आरोपियों की पहचान 21 वर्षीय आफताब और 26 वर्षीय राजा के रूप में की गई है. दोनों शाहदरा के रहने वाले हैं. पीसीआर द्वारा घटना की जानकारी कंट्रोल रूम को दी गई, जिसके बाद नांगलोई थाने से पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस बाबत एक्साइज एक्ट का मामला नांगलोई थाने में दर्ज किया गया है.