नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस के झड़ौदा कलां स्थित पुलिस अकादमी में आज बुधवार को पासिंग आउट परेड का भव्य आयोजन किया गया. प्रशिक्षण पूरा करने के बाद बुधवार को 599 पुलिसकर्मी दिल्ली और लद्दाख पुलिस में शामिल हो गए है. दिल्ली पुलिस अकादमी के परेड ग्राउंड में पासिंग आउट परेड के बाद इन कर्मियों को शपथ दिलाई गई.
प्रशिक्षण के बाद दिल्ली और लद्दाख पुलिस में शामिल हुए 599 सब इंस्पेक्टर-सिपाही - झड़ौदा कलां में पासिंग आउट परेड का भव्य आयोजन
Delhi Police Passing Out Parade: प्रशिक्षण पूरा करने के बाद बुधवार को 599 पुलिसकर्मी दिल्ली और लद्दाख पुलिस में शामिल हो गए है. भर्ती हुए पुलिसकर्मियों को झड़ौदा कलां परेड ग्राउंड में शपथ दिलाई गई.
Published : Nov 29, 2023, 1:55 PM IST
इन्हें प्रशिक्षण के दौरान कानून विषयों और पुलिस प्रक्रियाओं के अलावा संगठन और प्रशासन, कंप्यूटर विज्ञान, साइबर-अपराध, पुलिस व्यवहार और सामाजिक समूह और पुलिस जांच के बारे में बताया गया. बाहरी विषयों में उन्हें परेड, ड्रिल, अन-आर्म्ड काम्बैट, फायरिंग और आतंकवाद विरोधी उपायों में प्रशिक्षित किया गया. पासिंग आउट परेड के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली पुलिस के मुखिया पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा के अलावा लद्दाख पुलिस के हेड डीजीपी एस डी सिंह जामवाल, स्पेशल पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार गौतम, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर विजय सिंह सहित दिल्ली पुलिस के कई आला पुलिस ऑफिसर भी मौजूद रहे.
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता के अनुसार आज पासिंग आउट परेड में ट्रेनिंग सब इंस्पेक्टर, मिनिस्ट्रियल हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल, ड्राइवर, लद्दाख जेल वार्डर ने अपने निर्धारित समय में बेस्ट ट्रेनिंग पूरी की और आज सुबह पासिंग आउट परेड में उत्साह के साथ हिस्सा लिया. दिल्ली पुलिस के कमिश्नर संजय अरोड़ा को चीफ गेस्ट के रूप में बुलाया गया था. इस पासिंग आउट परेड के दौरान ट्रेंड हुए पुलिसकर्मियों और सब इंस्पेक्टर के परिवार वाले समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे.