दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने किया युवा खेलकूद का आयोजन, ये हस्तियां हुई शामिल - Sports Event

नई दिल्ली: साउथ जिले के अंबेडकरनगर थाना इलाके के विराट ग्राउंड में दिल्ली पुलिस के द्वारा जिले के युवाओं के लिए खेल का आयोजन किया गया. युवा कार्यक्रम की शुरुआत 2017 में गृह मंत्री ने की थी तब से दिल्ली पुलिस युवाओं के लिए अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित करती है.

दिल्ली पुलिस का युवा कार्यक्रम

By

Published : Feb 23, 2019, 4:20 AM IST

Updated : Feb 23, 2019, 7:43 AM IST

उसी कड़ी में साउथ दिल्ली के अंबेडकर नगर थाना इलाके के विराट ग्राउंड में युवाओं के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें सम्मिलित होने के लिए दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक सहित दिल्ली पुलिस के कई अधिकारी मौजूद रहे.

मैरीकॉम भी रहीकार्यक्रम में
विश्व चैंपियन मुक्केबाज मैरीकॉम भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थीं. इस कार्यक्रम का आयोजन एक एनजीओ के साथ मिलकर दिल्ली पुलिस ने किया था. जिसमें सैंकड़ों के संख्या में युवा मौजूद रहे.

दिल्ली पुलिस का युवा कार्यक्रम

युवाओं की उर्जा सही दिशा में लगे
पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने मीडिया से बातचीत में बताया कि युवा कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं की एनर्जी को सही दिशा में लगाना है ताकि वे अपने उज्जवल भविष्य के लिए कारगर हो सकें. उनको सक्षम बनाया जाए ताकि वे समाज और देश के लिए बेहतर कर सकें. उन्होंने कहा कि इसके जरिए युवाओं को गलत रास्ते पर जाने से भी रोका जा सकता है.

ई-मालखाना के जरिए संभव हुआ
दिल्ली पुलिस ने ई-मालखाना प्रोजेक्ट लॉन्च किया है. इसके जरिए थानों में जो केस प्रॉपर्टी पड़ी रहती थी सालों से उन्हें खाली कराया गया. इन सामानों में जब्त की गई गाड़ियां, सीज किए गए सामान या फिर बरामद सामान शामिल है.
सामानों के हटाने से जो जगह खाली हुई उसमें ही दिल्ली पुलिस ने युवाओं के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित करना शुरू कर दिया. बरहाल दिल्ली पुलिस का ये सराहनीय कदम है.

Last Updated : Feb 23, 2019, 7:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details