दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सागरपुर में 10 लाख की लूट मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली, साइबर क्राइम अधिकारी बनकर वारदात को दिया था अंजाम

साइबर क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर सागरपुर इलाके में 10 लाख रुपए की लूट मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं. दरअसल 8 आरोपी नकली पुलिसकर्मी बनकर एक घर में घुसे थे, जिन्होंने लूट के अलावा मकान मालिक के साथ मारपीट की थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 21, 2023, 12:43 PM IST

नई दिल्ली:बुधवार देर रात सागरपुर इलाके में साइबर क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर 8 नकली पुलिस वालों ने एक घर में धावा बोला है. आरोपियों ने घर के मालिक के साथ मारपीट की और घर में रखे साढ़े 10 लाख रुपए भी लूट लिए. घटना के लगभग 30 घंटे बीतने के बावजूद भी पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं.

साइबर अधिकारी बन लाखों की लूट:इन दिनों वारदात करने के अलग-अलग तरीके बदमाश ईजाद कर रहे हैं और उसमें प्रमुख है कि वे खुद को दिल्ली पुलिस , क्राइम ब्रांच, स्पेशल सेल का अधिकारी बताकर लूटपाट की वारदात को अंजाम देते हैं और लोग उनके द्वारा ऐसा बताने पर डर भी जाते हैं. दरअसल वारदात सागरपुर इलाके की है, जहां साइबर क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर आए बदमाशों ने साढ़े दस लाख रुपए लूट लिए. मामला दर्ज होने के बावजूद 2 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. वारदात बुधवार रात की है, जब एक घर में लगभग 8 लोग पहुंचे और खुद को साइबर क्राइम ब्रांच की टीम बताकर मामले की जांच का हवाला दिया और फिर घर में मौजूद दो लोगों की मौजूदगी में पूरे घर को खंगाला.

शिकायतकर्ता की नकली पुलिसवालों ने की पिटाई:मिली जानकारी के अनुसार यह सभी एक ही कार में सवार होकर आए थे. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वह अपनी दोस्त के साथ घर पर था, तभी 2 बदमाश हथियार के साथ कमरे में घुस आए और उन्होंने यह कहा तुम लोग ब्लैक मेल का काम करते हो, इसलिए मामले की जांच करने के लिए हम यहां पहुंचे हैं.

घटना के बाद पुलिस के हाथ खाली:इस बीच युवक ने विरोध किया तो उसकी नकली पुलिस वालों ने पिटाई भी कर दी और जाने से पहले कमरे को बाहर से लॉक कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, लेकिन अब तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग पाया है.हालांकि पुलिस को आशंका है यह हनी ट्रैप का मामला भी हो सकता है, क्योंकि बड़ा सवाल ये है कि युवक के घर में पड़े कैश के बारे में जानकारी आखिर आरोपियों को कैसे मिली. हालांकि पुलिस पीड़ित से भी पूछताछ कर उनके द्वारा किए काम की जानकारी जुटा रही है.

ये भी पढ़ें:International Gang Busted: मोबाइल टॉवर के पार्ट्स चोरी करने वाला गैंग चढ़ा क्राइम ब्रांच के हत्थे

ABOUT THE AUTHOR

...view details