नई दिल्ली: दिल्ली कैंट थाना की पुलिस टीम ने मर्डर के मामले में 11 साल से फरार चल रहे एक (absconding accused arrested) आरोपी को गिरफ्तार किया है. हत्या की वारदात को हौज खास इलाके में अंजाम दिया गया था. आरोपी एक धोषित भगोड़ा था. पुलिस ने इसे उत्तराखण्ड के पहाड़ों पर बसे गाँव से दबोचा है. आरोपी की पहचान राजेंद्र भंडारी के रूप में हुई है. यह उत्तराखंड के चमोली जिले का रहने वाला है.
जिले के डीसीपी मनोज सी ने बताया कि लंबित मामलों को देखते हुए भगौड़ों की पकड़ के लिए जिले के सभी थानों में पीओ टीम का गठन किया गया था. पुलिस टीम टेक्निकल सर्विलांस और सूत्रों की सहायता से एक भगौड़े के बारे में जानकारियां विकसित करने में लगी हुई थी. इसी क्रम में दिल्ली कैंट थाने के एसएचओ की देखरेख में सब इंस्पेक्टर नरेंद्र सेहरावत, हेड कांस्टेबल संदीप और संजय की टीम ने टेक्निकल सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से पता लगाकर 11 साल से फरार चल रहे इस आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है.
ये भी पढ़ें:महिलाओं को नकली नोटों की गड्डी दिखाकर की ज्वेलरी की चोरी, एक गिरफ्तार