दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: गणतंत्र दिवस और चुनाव को लेकर हुई बैठक, इन राज्यों की पुलिस हुई शामिल

गणतंत्र दिवस और दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली पुलिस तैयारी में जुटी हुई है. इसे लेकर गुरुवार को पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने पड़ोसी राज्यों के पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक की.

Delhi Police Meeting for Republic Day and Election security
दिल्ली में गणतंत्र दिवस और चुनाव को लेकर हुई बैठक

By

Published : Jan 9, 2020, 8:46 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में जहां एक तरफ गणतंत्र दिवस की सुरक्षा बड़ी चुनौती बनी हुई है तो वहीं दूसरी तरफ आने वाले चुनाव को ध्यान में रखते हुए भी दिल्ली पुलिस तैयारी में जुटी हुई है. इसे लेकर गुरुवार को पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने पड़ोसी राज्यों के पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक की. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जिससे दिल्ली में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जा सकें.

दिल्ली में गणतंत्र दिवस और चुनाव को लेकर हुई बैठक

पुलिस मुख्यालय में हुई बैठक

जानकारी के अनुसार आने वाले चुनाव और गणतंत्र दिवस की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने पड़ोसी राज्यों के साथ गुरुवार को एक बैठक की. जय सिंह रोड स्थित नए पुलिस मुख्यालय में यह बैठक आयोजित की गई.

कमिश्नर ने की अध्यक्षता

इस बैठक की अध्यक्षता दिल्ली पुलिस के कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने की. बैठक में दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और चंडीगढ़ के अधिकारी शामिल थे.

तालमेल के साथ करेंगे काम
इस बैठक का मुख्य मकसद दिल्ली का पड़ोसी राज्यों के साथ विधानसभा चुनाव और गणतंत्र दिवस की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तालमेल बढ़ाना था. इस बैठक में यह तय किया गया की सभी राज्य आपस में मिलकर आतंक से संबंधित जानकारी साझा करेंगे. बॉर्डर के इलाकों पर दोनों राज्यों की पुलिस मिलकर जांच करेगी ताकि अवैध हथियार, नगदी और अवैध शराब पर नकेल कसी जा सके.

सभी राज्यों में चलाया जाएगा जांच अभियान
सभी राज्यों में एक साथ किरायेदारों का सत्यापन, गेस्ट हाउस की जांच, साइबर कैफे की जांच और पुरानी कारों की खरीद-बिक्री करने वाले डीलरों की जांच आदि को शुरू किया जाएगा. अंतरराज्य स्तर पर वारदात करने वाले बदमाश और तस्करों पर भी नजर रखने की बात कही गई.

इस बैठक में विभिन्न राज्यों के पुलिस अधिकारियों को शामिल होने के लिए दिल्ली पुलिस के कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में शांतिपूर्वक चुनाव निपटाने और गणतंत्र दिवस की सुरक्षा में उनके सहयोग से काफी मदद मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details