दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'दिल्ली में फंसे लोगों को घर पहुंचाने के लिए तैयार की जा रही हैं गाइडलाइंस'

दिल्ली फंसे लोगों को घर पहुंचाने के लिए गृह मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है. इसे लेकर अब पुलिस और दिल्ली सरकार रणनीति तैयार कर रही है. मनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए सबसे पहले उन लोगों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा जो अपने घर जाना चाहते हैं.

By

Published : Apr 30, 2020, 5:19 PM IST

Updated : Apr 30, 2020, 5:28 PM IST

delhi police making guidelines to help people wants to go back home in lockdown
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनदीप सिंह रंधावा

नई दिल्लीः लॉकडाउन के बाद से राजधानी में फंसे प्रवासी मजदूर, श्रद्धालु एवं छात्रों को उनके घर तक भेजने के लिए गृह मंत्रालय ने हरी झंडी दिखा दी है. लेकिन इसे पूरा करने के लिए अभी दिल्ली सरकार पुलिस के साथ मिलकर रणनीति तैयार कर रही है.

दिल्ली में फंसे लोगों को घर पहुंचाने के लिए तैयार की जा रही गाइडलाइंस

इसलिए पुलिस ने लोगों से अपील की है कि रणनीति तैयार होने तक वह सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों से बचकर रहें. इस रणनीति के बनते ही उन्हें घर तक भेजने का काम किया जाएगा. दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन के बाद से फंसे हुए प्रवासी मजदूर, श्रद्धालु और छात्रों को उनके घर तक भेजने के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी है.

इसे लेकर अब पुलिस और दिल्ली सरकार रणनीति तैयार कर रही है. यह तय किया जा रहा है कि किस तरीके से ऐसे लोगों को उनके घर तक पहुंचाया जाए. इस काम में तमाम राज्यों के रेसिडेंट कमिश्नर से भी बातचीत की जा रही है.

पहले कराना होगा पंजीकरण

मनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए सबसे पहले उन लोगों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा जो अपने घर जाना चाहते हैं. यह इसलिए बेहद आवश्यक है ताकि यहां से लेकर उनके घर पहुंचने तक उन पर नजर रखी जा सके और सावधानी रखी जा सके. उन्हें जिस जगह तक जाना है, वहां तक इंतजाम किया जा सके. इसलिए जब भी इन लोगों को घर भेजने का काम शुरू होगा तो सबसे पहले पंजीकरण किया जाएगा.

अफवाहों से बचने के लिए कहा
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता मनदीप सिंह रंधावा ने लोगों से अपील की है कि जब तक रणनीति तैयार नहीं हो जाती लोग सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों से बचकर रहें. उन्होंने इसके साथ ही ऐसे लोगों को चेतावनी दी है जो सोशल मीडिया पर अफवाह फैला रहे हैं. उन्होंने कहा है कि अगर कोई भी सोशल मीडिया पर इससे संबंधित अफवाह फैलाता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.

Last Updated : Apr 30, 2020, 5:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details