दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

किसानों को रियायत देने के मूड में नहीं दिल्ली पुलिस, असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए बनाई खास रणनीति - किसान नेताओं से बातचीत

दिल्ली पुलिस के साथ दो बार की मैराथन बैठक के बाद अब भी किसान संसद भवन के बाहर प्रदर्शन करने के अपने निर्णय पर अडिग हैं. वहीं, दिल्ली पुलिस अब किसानों को कोई रियायत देने के मूड में नहीं दिख रही है. असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस ने खास रणनीति बनाई है. सके तहत दिल्ली पुलिस के जवानों को यमुना खादर इलाके में ट्रेनिंग दी जा रही है.

Delhi police, किसान आंदोलन,  parliament of india
दिल्ली पुलिस ने संसद घेराव के दौरान असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए बनाई रणनीति

By

Published : Jul 19, 2021, 6:06 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर पिछले 7 महीने से प्रदर्शन कर रहे किसानों ने 22 जुलाई को संसद भवन के घेराव करने का फैसला किया है. किसानों के इस निर्णय के बाद दिल्ली पुलिस ने भी अपनी तैयारियां पुख्ता कर ली है. एक तरफ जहां दिल्ली पुलिस अपने जवानों को खास ट्रेनिंग दे रही है, वहीं दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी लगातार किसान नेताओं के संपर्क में हैं और उन्हें प्रदर्शन करने के लिए वैकल्पिक स्थानों की जानकारी दे रहे हैं. दो दौर की वार्ता विफल रहने के बाद दिल्ली पुलिस अब किसानों को कोई रियायत देने के मूड में नहीं दिख रही है.

बता दें कि किसानों के साथ वार्ता के लिए दिल्ली पुलिस ने डीसीपी संजीव त्यागी को नियुक्त किया था, लेकिन दो बार की मैराथन बैठक के बाद अब भी किसान संसद भवन के बाहर प्रदर्शन करने के अपने निर्णय पर अडिग हैं. वहीं, दिल्ली पुलिस चाहती है कि किसान दिल्ली के किसी अन्य इलाके में प्रदर्शन करें. इसके साथ ही किसानों की संख्या पर भी लगातार गतिरोध बना हुआ है. किसान 200 की संख्या में संसद भवन के बाहर प्रदर्शन करना चाहते हैं, वहीं दिल्ली पुलिस चाहती है कि केवल 5 किसान संसद भवन के अलावा किसी अन्य जगह पर प्रदर्शन करें.

पढ़ें:रात को किसान आंदोलन स्थल पर पुलिस कमिश्नर पहुंचे, सुरक्षा व्यवस्था का किया आकलन

साथ ही दिल्ली पुलिस ने किसानों की आड़ में छिपे बैठे असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए खास रणनीति बनाई है. इसके तहत दिल्ली पुलिस के जवानों को यमुना खादर इलाके में खास ट्रेनिंग दी जा रही है और उन्हें खास आर्मर भी उपलब्ध कराए गए हैं. ट्रेनिंग के तहत पुलिसकर्मियों को यह बताया जा रहा है कि झड़प की स्थिति में उन्हें असामाजिक तत्वों से कैसे निपटना है. ट्रेनिंग के दौरान पुलिस की 2 टीमें बनाकर उन्हें आपस में लड़ाया जा रहा है.

दिल्ली पुलिस ने संसद घेराव के दौरान असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए बनाई रणनीति
दिल्ली पुलिस के नवनियुक्त कमिश्नर बालाजी श्रीवास्तव भी लगातार पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. रविवार देर रात पुलिस कमिश्नर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दिल्ली के उन तीन बॉर्डर पर पहुंचे, जहां किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. गाजीपुर, टिकरी और सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और दिल्ली पुलिस कमिश्नर लगातार अधिकारियों के संपर्क में है, जिससे बॉर्डर पर कोई भी अप्रिय स्थिति उत्पन्न ना हो पाए.

पढ़ें:दूसरी बैठक भी बेनतीजा, किसानों को नहीं मिली संसद के सामने प्रदर्शन की अनुमति

किसानों के संसद भवन के घेराव के संबंध में पुलिस मामलों के जानकार और रिटायर्ड एसीपी वेद भूषण ने बताया कि दिल्ली पुलिस इस बार किसानों को रियायत देने के मूड में नहीं है. दिल्ली पुलिस ने किसानों पर भरोसा करके 26 जनवरी को उन्हें दिल्ली में ट्रैक्टर परेड निकालने की इजाजत दी थी, लेकिन उसके बाद दिल्ली में क्या कुछ हुआ, यह हम सभी ने देखा था. दिल्ली पुलिस के अधिकारी किसानों से अभी भी बातचीत कर रही है, लेकिन अगर बातचीत के जरिए हल नहीं निकलता है तो दिल्ली पुलिस किसी भी हाल में किसानों को दिल्ली के बॉर्डर को पार करने की अनुमति नहीं देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details