नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे. विपक्षी दलों ने इसका विरोध करने की तैयारी की है. वहीं, भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना दे रहे पहलवानों ने भी 28 मई को नए संसद भवन के सामने ही पंचायत करने की घोषणा की है. इसे लेकर दिल्ली पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट है. पुलिस ने कार्यक्रम के दौरान नई दिल्ली जिले में सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया है.
इसके तहत आयोजन स्थल की ओर जाने वाली सड़कों पर बैरिकेडिंग की जाएगी और आसपास के जिलों में बहुस्तरीय सुरक्षा चौकियां बनाई जाएंगी. 28 मई को की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों को लेकर बृहस्पतिवार को दिल्ली पुलिस मुख्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों ने उच्च स्तरीय बैठक की. इसमें तय किया गया कि 28 मई को आयोजन स्थल के साथ ही पूरे दिल्ली में बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होगी.