नई दिल्ली: वसंत विहार के डीडीए पार्क में दिल्ली पुलिस की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें दिल्ली पुलिस ने म्यूजिकल बैंड पर परफॉर्म करते हुए लोगों को कई विषयों पर जागरूक किया.
खूबसूरत अंदाज में परफॉर्म कर रहे ये कलाकार किसी आर्केस्ट्रा के नहीं बल्कि दिल्ली पुलिस के जवान हैं. वसंत बिहार के डीडीए पार्क में दिल्ली पुलिस द्वारा एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में लोगों को कई विषयों को लेकर जागरूक किया गया. कार्यक्रम में काफी संख्या में महिलाओं ने शिरकत की. दिल्ली पुलिस के ट्रेंड महिला जवानों ने डेमोंस्ट्रेशन करके दिखाया कि महिलाओं को किस तरह से सेल्फ डिफेंस करना चाहिए.
आप बाजार में हों बस में या फिर कोई आपके साथ छेड़खानी करे, इन महिला जवानों ने हर जगह मनचलों को सबक सीखाने के लिए कई पैंतरें बताए. दो कार्यक्रम के बीच में ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने ट्रैफिक से संबंधित कई अहम नियमों की भी जानकारी दी. कार्यक्रम के अंत में आरबीआई से जुड़े लोगों ने आमलोगों को बताया कि आजकल लगातार बढ़ रहे साइबर क्राइम से कैसे बचें. कार्यक्रम में पहुंचे आरडब्ल्यूए के लोगों ने कहा कि दिल्ली पुलिस का यह कार्यक्रम बेहद सराहनीय है.