नई दिल्ली:कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona) का बच्चों पर खतरा देखते हुए दिल्ली पुलिस (delhi police) ने बच्चों की कोरोना जांच (corona testing) के लिए एक कोरोना टेस्टिंग टॉय वैन लॉन्च (launch testing van) की है.
यह कोविड टेस्टिंग टॉय वैन (covid testing toy van) स्टार इमेजिंग एंड पैथ लैब (Star Imaging And Path Lab) की ओर से तैयार की गई है, जो कि दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में जाकर बच्चों की कोरोना जांच करेगी. खास बात यह है कि इसे बच्चों के हिसाब से तैयार किया गया है. जिससे कि बच्चे इस वैन में बैठकर आराम से अपना कोविड-19 टेस्ट करवा सके.
दिल्ली पुलिस ने लॉन्च की बच्चों के लिए 'कोरोना टेस्टिंग वैन' लांच की गई कोरोना टेस्टिंग टॉय वैन सेंट्रल डिस्टिक पुलिस की ओर से इस वैन को लॉन्च किया गया है, जिसको लेकर सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट एडिशनल डीसीपी श्वेता सिंह चौहान (Central District Additional DCP Shweta Singh Chauhan) ने ईटीवी भारत(ETV bharat) को जानकारी दी. कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona) में बच्चों के लिए खतरे को देखते हुए यह टेस्टिंग वैन लांच की गई है, जो दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में जाकर बच्चों की कोरोना टेस्टिंग सैंपल (corona testing sample) इकट्ठा करेगी.
ये भी पढ़ें:-छतरपुर: पंचमुखी चौपाल में शुरू हुई निःशुल्क कोरोना टेस्टिंग
टेस्ट कराने के बाद बच्चों को दे रहे गिफ्ट
इसके साथ ही स्टार इमेजिंग एंड पैथ लैब के डायरेक्टर समीर भाटी ने बताया कि उनके द्वारा इस तरीके की 3 वैन तैयार की गई हैं. जिसमें से एक वैन दिल्ली पुलिस सेंट्रल डिस्ट्रिक को दी गई है. इस वैन को बच्चों के लिए खासतौर पर तैयार किया गया है.
ये भी पढ़ें:-रोहिणी में राहगीरों को जागरूक कर की जा रही कोरोना जांच
जिससे बच्चे आसानी से इस वैन में बैठकर बिना डरे अपना कोरोना टेस्ट करवा सकें. क्योंकि दूसरी लहर के दौरान हमने देखा कि सबसे ज्यादा मशक्कत माता-पिता को बच्चों का कोरोना टेस्ट करवाने के लिए करनी पड़ी. क्योंकि छोटे बच्चे आसानी से टेस्ट करवाने के लिए नहीं मानते, ऐसे में इस वैन को अलग अलग कार्टून कैरेक्टर के पोस्टर से सजाया गया है. वैन के अंदर बच्चों के लिए खिलौने रखे गए हैं और बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए टेस्ट कराने के बाद गिफ्ट भी दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:-Timarpur : दिल्ली सरकार ने जहां बूथ वहीं वैक्सीन अभियान शुरू किया, सीएम ने दी सलाह
वैन में किया जा रहा बच्चों का कोरोना टेस्ट
इसके साथ ही वैन में मौजूद लैब टेक्नीशियन सोनल त्यागी ने बताया कि 1 साल से अधिक उम्र के बच्चों का RT-PCR, एंटीजन, एंटीबॉडी टेस्ट किए जाने की सुविधा है. इसके लिए स्वैब के जरिए बच्चों के नाक और मुंह से सैंपल लिया जा रहा है. जिसमें बच्चे बड़े आराम से टेस्ट करा रहे हैं और उन्हें कोई परेशानी भी नहीं हो रही है.